Femina Miss India 2024 के विजेता की घोषणा हो चुकी है। मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ( Nikita Porwal ) ने फेमिना मिस इंडिया 2024 ( femina miss india 2024 ) का खिताब अपने नाम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये इवेंट बुधवार यानी 16 अक्टूबर की रात मुंबई के वर्ली में फेमस स्टूडियो में आयोजित किया गया था।
/sootr/media/media_files/2024/10/17/U3UY146sfMfBIq4wP7t4.jpeg)
निकिता पोरवाल ( Nikita Porwal ) को विजेता का ताज फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर रह चुकी नंदिनी गुप्ता ने पहनाया। इसके साथ ही नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश पहनाया। अब निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड ( miss world ) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
निकिता को लिखने का शौक
आपको बता दें कि फेमिना मिस इंडिया 2024 में 30 राज्यों के लोगों ने पार्टिसिपेट किया था। निकिता की बात की जाए तो उन्हें एक्टिंग के अलावा लिखने का भी शौक है, उन्होंने कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा लिखा हुआ है। निकिता के लिखे ड्रामा में 250 पेज की कृष्ण लीला भी है। निकिता होस्टिंग के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, फिल्म का टाइटल चंबल पार है। आइए आपको बताते हैं कि निकिता पोरवाल कौन हैं।
कौन हैं निकिता पोरवाल
निकिता पोरवाल मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली हैं। निकिता एक पेट्रो-केमिकल व्यवसायी अशोक पोरवाल की बेटी हैं। मिस इंडिया बन चुकी निकिता पोरवाल ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में ली है। ग्रेजुएशन की डिग्री में भी ड्रामा उनकी स्पेशलिटी रही। वैसे निकिता के शौक की बात करें तो उन्हें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग और फिल्में देखने का शौक है।
ऐसे की करियर की शुरुआत
निकिता पोरवाल ने महज 18 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी। इतनी सी उम्र में ही वो एक टीवी शो की होस्ट बन गई थीं, उन्होंने कई सारी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए ड्रामा लिखा है, जिसमें 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी शामिल है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें