BHOPAL. बीजेपी सांसद Nirahua के video पर बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में निरहुआ जनसंख्या और बेरोजगारी को लेकर कुछ कह रहे हैं। निरहुआ के इस वीडियो को कांग्रेस ( Congress ) ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सांसद निरहुआ के इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ( BJP ) के आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी X पर पोस्ट किया और वीडियो को भ्रामक व फेक बता दिया।
सुनिए ये है बीजेपी सासंद निरहुआ के वीडियो में
This video is fake. The Congress, like in MP, is using deepfakes to mislead people, create unrest and sow divisions in the society. Dinesh Lal Yadav, BJP MP from Azamgarh, is filing FIR against IYC President, who is a habitual offender. Complaint also being filed with @ECISVEEP.… https://t.co/MMrvXSw5mc
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 15, 2024
लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी निरहुआ ने अपने वीडियो में कहा कि मोदी-योगी के बच्चे नहीं हैं, उन्होंने तो जनसंख्या और बेरोजगारी को रोक दिया है अब आप जानो। इस वीडियो को जब बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फेंक बताया तो कांग्रेस के रनविजय सिंह ने X पर पोस्ट किया कि मालवीय जी मुझे यकीन है आप कभी झूठ नहीं बोल सकते। फेक खबरें चलाना तो आपकी नीयत में ही नहीं है, लेकिन यहां आपने गलत ट्वीट कर दिया है। मोदी जी के सांसद माननीय निरहुआ जी ने पूरा इंटरव्यू दिया है। आप खुद देख लीजिए। कहेंगे तो लिंक भी भेज देंगे।
फेक्ट चेकर ने कहा सही है वीडियो
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख @amitmalviya आजमगढ़ के भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव @nirahua1 का यह वीडियो शेयर करने पर लोगों को एफआईआर की धमकी दे रहे हैं। उनका दावा है कि यह डीप फेक वीडियो है।
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 15, 2024
फैक्ट चेक : मैंने उस व्यक्ति (संतोष कुशवाह @souluphindi) से बात की जिसने दिनेश लाल यादव का… pic.twitter.com/eVuUyiKSiX
बीजेपी सांसद निरहुआ के वायरल वीडियो को लेकर जहां कांग्रेस के कई दिग्गज ट्वीट वॉर में शामिल हो गए हैं। वहीं अब इसमें फेक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की भी एंट्री हो गई है। जुबेर ने कहा कि निरहुआ का यह वीडियो संतोष कुशवाह ने 13 अप्रैल को रिकॉर्ड किया है और सही है। यह वीडियो 11 मिनट 29 सेकंड का है।