भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले पर चुटकी लेते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि मैं इसकी गारंटी नहीं देता कि केंद्र में चौथी बार मोदी सरकार बनेगी, लेकिन यह तय है कि रामदास अठावले मंत्री जरूर बनेंगे।
अठावले बनेंगे मंत्री
बता दें कि नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद थे। इस समारोह में और भी कई नेता मौजूद थे। इसी दौरान गडकरी ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन इस बात की गारंटी है कि रामदास अठावले चौथी बार सरकार में होंगे। गडकरी का ये बयान सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे।
ये भी खबर पढ़िए... उदय भानु चिब बने यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का बड़ा फैसला
रामविलास पासवान थे मौसम विज्ञानिक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक बार लालू ने रामविलास पासवान को राजनीति का महान मौसम विज्ञानिक बताया था। यह उपमा बताती है कि अठावले भी राजनीति के उतार-चढ़ाव को बखूबी जानते हैं। वहीं अपने कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि मैं तो बस मजाक कर रहा था।
गडकरी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं रामदास अठावले को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें बेहतर जीवन और स्वस्थ जीवन मिले। मैं आप सभी की ओर से यह प्रार्थना करता हूं। मेरा मानना है कि उन्होंने दलितों और पीड़ित लोगों के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें