BHOPAL. DigiLocker को लेकर सीबीएसई ने छात्रों के लिए यूजर मैनुअल और स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है। डिजीलॉकर खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 6 डिजिट का एक्सेस कोड जारी किया गया है। इसके लिए सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। बता दें, बोर्ड ने दो साल पहले छात्रों के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए डिजिलॉकर खातों के लिए 6 अंकों के एक्सेस कोड की सुविधा को शुरू किया था (CBSE )।
एक्सेस कोड से रिजल्ट-माइग्रैशन ले सकेंगे छात्र
सीबीएसई ने परिणाम के बाद मार्क्सशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए 6 नंबर के एक्सेस कोड को जारी कर दिया है। इसका इस्तेमाल कर स्टूडेंट डिजिलॉकर से दस्तावेज ले सकता हैं। बोर्ड ने यह एक्सेस कोड स्कूलों को भेज दिया है। अब स्कूल इसे डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे, जिससे कि वह अपने दस्तावेजों को प्राप्त कर सकें। बोर्ड के अनुसार कोड के माध्यम से किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गुजाइंश नहीं रहेगी।
डिजीलॉकर: डिजिटल दस्तावेजो का भंडार
डिजीलॉकर भारत सरकार द्वारा विकसित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो नागरिकों को अपने विभिन्न सरकारी दस्तावेजों को डिजिटल रूप से संग्रहीत करने और साझा करने की सुविधा देता है। वहीं सीबीएसई का कहना हैं कि सीबीएसई, एनईजीडी के साथ तकनीकी मदद से सीबीएसई के डिजिटल शैक्षणिक भंडार “परिणाम मंजूषा” के जरिए डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज देने के लिए हर साल एडवांस रूप से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के डीजीलॉकर खाते खोल रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...आधार कार्ड है तो चुटकियों में मिलेंगे 50 हजार, बस ये तरीका अपनाएं
छात्र ऐसे एक्सेस कर पाएंगे अपने डिजिटल दस्तावेज
स्टूडेंट्स दो तरीके से डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज का एक्सेस कर सकते हैं
डिजीलॉकर से रिजल्ट-माइग्रैशन सर्टिफिकेट चैक करने का प्रोसेस
- https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं ।
- अकाउंट कन्फर्मेशन पर क्लिक करें।
- क्लास 10 या 11 में से किसी एक चुनाव करके अकाउंट को कन्फर्म करें।
- स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 डिजित एक्सेस कोड डालें।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
- आपका डिजीलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
- अब “Go to Digilocker Account” पर क्लिक करें।
- जारी किए गए दस्तावेज के सेक्शन में जाकर आप आपका रिजल्ट और माइग्रैशन सर्टिफिकेट चेक कर पाएंगे।