चलती ट्रेन से दो RPF कांस्टेबलों को फेंकने वाले जाहिद का एनकाउंटर, पुलिस ने अवैध हथियार भी किए बरामद

चलती ट्रेन से दो कांस्टेबलों को फेंकने का आरोपी जाहिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे, लेकिन वह हमेशा पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। अब पुलिस ने उसे ढेर कर दिया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में RPF के दो कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार को ट्रेन से फेंककर मारने के आरोपी मोहम्मद जाहिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। नोएडा एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जाहिद को गोली लग गई थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पुलिस ने जाहिद पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था। उल्लेखनीय है कि 19-20 अगस्त की रात बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में जाहिद ने दो आरपीएफ कांस्टेबलों की हत्या कर दी थी और तब से फरार था।

पता चला है कि जाहिद अवैध शराब की तस्करी में शामिल था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। मुठभेड़ गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुई। 

ये भी खबर पढ़िए... तिरुपति मंदिर : लड्डू विवाद में अब डिंपल यादव की एंट्री, बोलीं- यह आस्था से खिलवाड़, वृंदावन के प्रसाद की भी हो जांच

चलती ट्रेन से जाहिद ने कांस्टेबलों को फेंक दिया था

एसटीएफ के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि 19-20 अगस्त की रात को आरपीएफ के दो कांस्टेबल, जावेद खान और प्रमोद कुमार, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) में अवैध शराब तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान शराब तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। शराब तस्करों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिसकी वजह से जावेद खान और प्रमोद कुमार की मौत हो गई। 

जाहिद के पास से मिले अवैध हथियार

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी जाहिद मूल रूप से बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। इस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी जैसे कई गंभीर आरोप थे, वह लंबे समय से फरार चल रहा था। एसटीएफ ने गाजीपुर के दिलदारनगर इलाके में मुठभेड़ के दौरान उसे घायल कर गिरफ्तार किया, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ में मारे गए जाहिद के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल, दो खाली कारतूस, और अवैध देसी शराब से भरा एक बैग मिला है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आरोपी जाहिद गाजीपुर पुलिस एक्शन रेलवे कांस्टेबल हत्या आरोपी एनकाउंटर गाजीपुर एनकाउंटर गाजीपुर न्यूज उप्र के सीएम योगी सख्त उत्तर प्रदेश सीएम योगी