NEW DELHLI. महंगाई से जनता परेशान है पर चुप है। करीब अगले 10 महीने में पांच राज्यों में विधानसभा और देश में आम चुनाव होना हैं। ऐसे में मोदी सरकार लोगों को राहत देने के लिए बड़े फैसले ले रही है। पिछले दिनों अचानक एलपीजी की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी गई है। अब जनता पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना जताई जा रही है।
अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार ने कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के करीब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
फेस्टिव सीजन में हो सकती है पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती
दरअसल, नवंबर से दिसंबर के दौरान 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उसके बाद अगले साल लोकसभा का चुनाव भी है। ऐसे में सरकार को आशंका है कि चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती का ऐलान हो सकता है। जानकार बताते हैं कि महंगाई के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा में भी बड़ा मुद्दा बनाएगी। इसके संकेत पिछले महीने ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने दे दिए हैं। उन्होंने वहां साफ कहा था कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। संयोग से उस समय टमाटर के दाम भी 150 रुपए किले थे।
LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती से मिली बड़ी राहत
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है। इस बीच महंगाई दर भी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44% दर्ज की गई। जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 4 से 6 फीसदी के दायरे से बाहर है, लेकिन जिस तरह से सरकार एलपीजी की कीमतें घटाई हैं, उससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की संभावना बढ़ गई है।
सितंबर में महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद
हालांकि सितंबर में खुदरा महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि टमाटर समेत बाकी सब्जियों की कीमतें सामान्य हो रही हैं। अगर मौजूदा समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.62 रुपए लीटर बिक रहा है। ऐसे में अगर 3 से 5 रुपए लीटर भाव कम होते हैं, तो जनता को बड़ी राहत मिलेगी।