एनपीएस ( NPS ) में निवेश करने वालों को अब ज्यादा फायदा होगा। पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ( PFRDA - Pension Fund Regulatory and Development Authority ) ने एक नई योजना- ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ ( new balanced life cycle fund ) पेश की है। इसके अंतर्गत रिटायरमेंट तक अब आप पहले से ज्यादा फंड बना पाएंगे।
एनपीएस निवेश की नई योजना
Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) की तरफ से निवेश का नया प्लान प्रस्तावित किया गया है। इसके अंतर्गत निवेशक के 45 साल के होने के बाद इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी। अभी तक यह कमी 35 साल की उम्र में आने लगती थी। इससे अब निवेशकों को अपना फायदा बढ़ाने का अतिरिक्त समय मिल जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...
ESB में अब 2 एजेंसी : भर्ती परीक्षा में निगरानी सिस्टम मजबूत करने अपनाया नया पैटर्न
कब से मिलेगा लाभ ?
‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ योजना के बारे में PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में जानकारी दी।
उन्होंने बताया- ‘‘हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ लेकर आएंगे। इससे इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा।’ इस योजना को जुलाई से सितंबर के बीच लाए जाने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़िए...
पेपर लीक रोकने लोक परीक्षा कानून 2024 लागू, गड़बड़ी करने वालों को 3-5 साल की सजा, 10 लाख का जुर्माना
NPS क्या है ?
राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक निवेश सह पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत नौकरी के दौरान निवेशक अपना योगदान एनपीएस खाते में करते हैं। उस पर निवेशक को इंटरेस्ट भी मिलता है। यह निवेश रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में निवेशक को मिलता है। भारत में सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में काम करने वाले लोग NPS में निवेश कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं , निवेशकों को होगा इतना फायदा
अब कर्मचारियों को भी होगी NPS कटौती की पूरी जानकारी, 5 लाख कर्मचारियों की पासबुक मेंटेन की जाएगी