/sootr/media/media_files/qIbJsYEwSuXnm8v5zKHf.jpg)
भर्ती परीक्षा में निगरानी सिस्टम मजबूत करने के लिए ESB ( Madhya Pradesh Staff Selection Board ) ने अब 2 एजेंसियां नियुक्त करने का निर्णय लिया है। एक एजेंसी ऑनलाइन एग्जाम कराएगी और दूसरी ऑनलाइन एग्जाम और एग्जाम कराने वाली एजेंसी की निगरानी करेगी। अभी एग्जाम कराने और सिक्योरिटी के लिए एक ही एजेंसी काम करती है।
परीक्षा सेंटर की लाइव मॉनिटरिंग
नई एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह सुरक्षा एजेंसी MPESB में हाईटेक सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम तैयार करेगी। यहां से परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।
एजेंसी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले और खत्म होने के एक घंटे बाद तक की गतिविधियों पर निगरानी राखी जाएगी। MPESB एक साल में लगभग 20 परीक्षाएं करवाती है। इन परीक्षाओं में 20 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं।
सिक्योरिटी एजेंसी के प्रमुख काम
- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और अटेंडेंस मार्किंग का काम अब परीक्षा लेने वाली एजेंसी के साथ सिक्योरिटी एजेंसी भी लेगी।
- परीक्षा केंद्र पर फिजिकल, साइबर सिक्योरिटी, सर्वर, नेटवर्क सिक्योरिटी सहित गोपनीयता सुनिश्चित करेगी।
- जितने सेंटर पर परीक्षा हो रही है, कंट्रोल रूम से उतने ही लोग निगरानी करेंगे।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सभी छात्रों की चेकिंग की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
ESB में अब 2 एजेंसी लेंगी परीक्षा | कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) | भर्ती परीक्षा निगरानी सिस्टम