बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर के मध्य चलेगी एक तरफा स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए एक फेरे के लिए एक तरफा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 06287 का फैसला किया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-24T235613.220
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए एक फेरे के लिए एक तरफा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 06287 का फैसला किया है। ये ट्रेन सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु से मुजफ्फरपुर के चलेगी। ट्रेन को एक फेरे के लिए एक तरफा चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी

ट्रेन का टाइमिंग  

गाड़ी संख्या 06287 एसएमवीटी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन शनिवार मध्य रात्रि को 00:20 बजे इटारसी पहुंचकर, भोर में 04:35 बजे जबलपुर और रात में 19:45 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

भोपाल मंडल से गुजरेंगी 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

इन स्टेशनों में होगा थहराव

यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ यलहंका जंक्शन, धर्मावरम, काचीगुडा,  काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, हाजीपुर स्टेशनों से होते हुए रुकेगी।

MP में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब चलेगी उज्जैन- भोपाल पैसेंजर ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट- शेड्यूल

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेलवे न्यूज भोपाल रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज