सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी, चौथा जत्था पहुंचा, 5वां बैच रवाना, मोदी-सेना जिंदाबाद के नारे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी, चौथा जत्था पहुंचा, 5वां बैच रवाना, मोदी-सेना जिंदाबाद के नारे

NEW DELHI. सूडान में फंसे भारतीयों का 5वां बैच आईएनएस तेग (INS Teg) सूडान से 297 यात्रियों को लेकर रवाना हो चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में ट्वीट किया- जेद्दा के रास्ते में फंसे भारतीयों का यह पांचवां बैच है। इसके पहले सूडान में फंसे 136 भारतीयों को चौथा बैच बुधवार (26 अप्रैल) को सऊदी अरब के जेद्दा के लिए IAF C-130J प्लेन से रवाना हुआ था। बागची ने बताया था, "ऑपरेशन कावेरी जारी है। भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को बचाने के लिए 24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) शुरू किया था।'' 



इस बीच विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधन ने बुधवार (26 अप्रैल) को जेद्दा हवाईअड्डे पर पहुंचे भारतीयों के पिछले बैच का स्वागत किया था। 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत हिंसा प्रभावित सूडान से भारतीय नागरिकों को लेकर निकाली गई पहली उड़ान से 26 अप्रैल को जैसे ही लोग दिल्ली पहुंचे, उन्होंने 'भारत माता की जय', 'भारतीय सेना जिंदाबाद', 'पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए गए। इससे पहले तीसरे जत्थे में नौसैनिक पोत आईएनएस सुमेधा 278 यात्रियों को जेद्दा पोर्ट पहुंचा था। 




— ANI (@ANI) April 26, 2023



सूडान से निकाले गए भारतीयों को पहले जेद्दा में रोका जाएगा



विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इससे पहले ट्वीट किया था, "सूडान बंदरगाह से #ऑपरेशन कावेरी के तहत पहला IAF C-130J विमान 148 भारतीयों को लेकर जेद्दा पहुंचा। हमने ने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, जेद्दा में सुविधा का निरीक्षण किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को रोका जाएगा। 



सूडान से आ रहे इन लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। सूडान से जेद्दा पहुंचने के बाद भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। पूरे सूडान में करीब 3,000 भारतीय हैं। सूडान की राजधानी खारतूम में कई स्थानों से भीषण लड़ाई की खबरों से सूडान में हालात अस्थिर बने हुए है। यहां सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


Violence in Sudan Indians were evacuated from Sudan India Operation Kaveri Indians were evacuated from Ukraine सूडान में हिंसा सूडान से भारतीयों को निकाला भारत का ऑपरेशन कावेरी यू्क्रेन से निकाले गए थे इंडियंस