Violence in Sudan
सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी, चौथा जत्था पहुंचा, 5वां बैच रवाना, मोदी-सेना जिंदाबाद के नारे
सूडान में हिंसा के दौर जारी है। वहां से भारतीयों को लेकर चौथा जत्था 26 अप्रैल को दिल्ली पहुंचा। देश पहुंचने की खुशी में लोगों ने मोदी जिंदाबाद, सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।