संसद में अडाणी पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, भारी हंगामे के चलते कार्यवाही हुई स्थगित 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
संसद में अडाणी पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, भारी हंगामे के चलते कार्यवाही हुई स्थगित 

New Delhi. संसद का बजट सत्र जारी है। अडाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। बजट सत्र में बजट को लेकर शुरू हुई परिचर्चा में अडाणी ग्रुप का मुद्दा गर्माया रहा। विपक्ष के कई सांसद इस मामले पर चर्चा के लिए नोटिस दे चुके थे। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 



उम्मीद के अनुसार हुआ हंगामा



बजट सत्र के तीसरे दिन संसद में अंदेशे के मुताबिक जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देते हुए नारेबाजी शुरू की दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति जगदीश धनखड़ बार-बार सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलने देने की अपील करते रह गए लेकिन विपक्षी सांसद टस से मस न हुए। अंततः दोनों सदनों की कार्रवाई लंच तक स्थगित कर दी गई। 



विपक्ष चर्चा पर अड़ा



विपक्ष के सांसद हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के साथ-साथ अडाणी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर सदन में चर्चा किए जाने की मांग कर रहे थे। सदन की कार्यवाही की शुरूआत से ही आक्रामक रुख अपनाए विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने हो-हल्ला जारी रखा। 



यह भी पढ़ें 






एकजुट नजर आया विपक्ष



विपक्षी सांसदों ने अडाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर दिया, जिसके बाद पीठ ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। दरअसल इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट रहा और चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ था। 



लगातार गिर रहे शेयर, निवेशकों की पूंजी डूबी



इधर शेयर मार्केट में लगातार अडाणी ग्रुप के शेयर गिर रहे हैं। ग्रुप ने अपने आईपीओ को भी वापस ले लिया है। जिसके चलते हजारों निवेशकों की पूंजी डूब चुकी है। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष बेहद आक्रामक दिखाई दे रहा है। दरअसल हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणीग्रुप के शेयरों को ओवरवैल्यूड करार दिया और यह सब भारत की राष्ट्रवादी सरकार के संरक्षण का नतीजा करार दिया था। जिसके बाद से अडाणी ग्रुप के शेयर रोजाना कई फीसद गिरावट झेल रहे हैं।


चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष हंगामे के चलते कार्यवाही हुई स्थगित अडानी ग्रुप को लेकर सदन में हंगामा opposition adamant on demand for discussion proceedings adjourned due to uproar Uproar in the House regarding Adani Group
Advertisment