/sootr/media/media_files/2025/02/22/su6rKNRljS3Y2SfJTQwe.jpg)
ऑनलाइन होटल बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी OYO ने अपने हालिया विज्ञापन को लेकर सफाई दी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि विज्ञापन का मुख्य उद्देश्य भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना। यह बयान OYO के विज्ञापन पर उठे विवाद के बाद आया, जिसमें लोग OYO के द्वारा इस्तेमाल किए गए वाक्यांश "ईश्वर हर जगह है.. और OYO भी" पर आपत्ति जता रहे थे।
OYO का विवादित विज्ञापन
हाल ही में OYO के एक विज्ञापन ने कई लोगों की भावनाओं को आहत किया। विज्ञापन में यह लिखा गया था कि कंपनी के होटल अजमेर, वाराणसी, प्रयागराज, अमृतसर, हरिद्वार, मथुरा, नासिक, पुरी, शिरडी, तिरुपति, उज्जैन और भारत के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर स्थित हैं। विज्ञापन में "ईश्वर हर जगह है.. और OYO भी" वाक्य का इस्तेमाल किया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
फजीहत के बाद OYO की सफाई
— OYO (@oyorooms) February 21, 2025
OYO ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारे हालिया विज्ञापन का उद्देश्य भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना। हम अपने देश की विविध आस्थाओं और मान्यताओं का बहुत सम्मान करते हैं और भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं का आदर करते हैं। OYO ने यह भी घोषणा की कि इस साल के अंत तक वह 12 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर 500 होटल जोड़ने की योजना बना रही है।
खबर यह भी...
तो इसलिए बदली OYO ने अपनी पॉलिसी
सोशल मीडिया पर #BycottOYO ट्रेंड
विज्ञापन के बाद सोशल मीडिया पर #BycottOYO हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इसके तहत कई यूजर्स ने OYO के विज्ञापन को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। कुछ लोगों ने कंपनी के इस वाक्य को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया। इसके बाद OYO को विवाद पर प्रतिक्रिया देने और अपनी सफाई पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
धार्मिक संगठनों की आपत्ति
OYO के इस विज्ञापन पर कई धार्मिक संगठनों ने भी विरोध जताया। इन संगठनों ने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि इस प्रकार के विज्ञापन से धार्मिक भावना को ठेस पहुंच सकती है। OYO ने इन संगठनों से माफी मांगी और अपने विज्ञापन के उद्देश्य को स्पष्ट किया।
खबर यह भी...OYO Rooms की नई पॉलिसी: बिना शादी होटल में आने वाले कपल की NO ENTRY
OYO की भविष्य की योजनाएं
OYO ने यह भी बताया कि इस विवाद के बावजूद कंपनी भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजनाओं पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि उसे धार्मिक स्थलों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने और यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का गर्व है। इस साल के अंत तक OYO 12 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर 500 नए होटल जोड़ने की योजना बना रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक