पाक नेता बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान-हाफिज सईद-मसूद अजहर को सौंपने को तैयार

पाकिस्तान नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों के प्रत्यर्पण में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे। बिलावल ने भारत से सबूत और सहयोग की मांग की है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Bilawal Bhutto
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

hindi news: पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान जांच के दायरे में आए मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को भारत को सौंपने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापक बातचीत होती है तो उसमें आतंकवाद प्रमुख मुद्दा हो। वे इस बातचीत की प्रक्रिया का हिस्सा बनने को तैयार हैं। यह बात उन्होंने अल जजीरा को दिए गए एक इंटरव्यू में कही।

बिलावल ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान इन आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में कठिनाई महसूस कर रहा है। भारत से इन मामलों के लिए आवश्यक सबूत और गवाही नहीं मिल पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी की गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू

ये खबर भी पढ़िए...मौसम पूर्वानुमान (6 जुलाई) : देशभर में भारी बारिश का अलर्ट, एमपी में कुछ हिस्सों में होंगे बाढ़ के हालात

भारत से सहयोग की मांग

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के मामलों में भारत से सहयोग की उम्मीद करता है। ताकि इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह बुनियादी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने में असफल रहा है, जो इन आतंकवादियों के खिलाफ अभियोजन के लिए आवश्यक हैं।

ये खबर भी पढ़िए...विष्णुदेव साय बोले- हथियार छोड़ें नक्सली, हम शांति वार्ता करेंगे, नहीं तो बुरा होगा अंजाम

ये खबर भी पढ़िए...MP के इन शिव मंदिरों में ऐसी कौन सी अदृश्य शक्ति है, जो भक्तों के जीवन में बदलाव ला देती है

सईद और अजहर के ठिकाने

सईद और अजहर के ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर बिलावल ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान में जेल में बंद है। मसूद अजहर के बारे में पाकिस्तान का मानना है कि वह अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इन आतंकवादियों को पकड़ना और भारत के लिए उन्हें न्याय दिलाना, पाकिस्तान के हितों के अनुकूल नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

देश दुनिया न्यूज

 

 

भारत बिलावल भुट्टो पाकिस्तान आतंकवाद hindi news देश दुनिया न्यूज