/sootr/media/media_files/2025/07/05/bilawal-bhutto-2025-07-05-22-11-58.jpg)
hindi news: पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान जांच के दायरे में आए मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को भारत को सौंपने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापक बातचीत होती है तो उसमें आतंकवाद प्रमुख मुद्दा हो। वे इस बातचीत की प्रक्रिया का हिस्सा बनने को तैयार हैं। यह बात उन्होंने अल जजीरा को दिए गए एक इंटरव्यू में कही।
बिलावल ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान इन आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में कठिनाई महसूस कर रहा है। भारत से इन मामलों के लिए आवश्यक सबूत और गवाही नहीं मिल पा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी की गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू
भारत से सहयोग की मांग
बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के मामलों में भारत से सहयोग की उम्मीद करता है। ताकि इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह बुनियादी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने में असफल रहा है, जो इन आतंकवादियों के खिलाफ अभियोजन के लिए आवश्यक हैं।
सईद और अजहर के ठिकाने
सईद और अजहर के ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर बिलावल ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान में जेल में बंद है। मसूद अजहर के बारे में पाकिस्तान का मानना है कि वह अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इन आतंकवादियों को पकड़ना और भारत के लिए उन्हें न्याय दिलाना, पाकिस्तान के हितों के अनुकूल नहीं है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
देश दुनिया न्यूज