/sootr/media/media_files/2025/07/05/naxalite-peace-talks-2025-07-05-21-36-12.jpg)
Photograph: (the sootr)
CG News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन ने 1 जुलाई को शांति वार्ता पत्र जारी किया था। इसमें केंद्र और राज्य सरकार से शांति वार्ता की अपील की थी। इस पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विष्णुदेव साय ने स्पष्ट कहा है कि सरकार नक्सलियों से शांति वार्ता के लिए तैयार है। नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटना होगा, हिंसा छोड़ना होगी और आत्मसमर्पण करना होगा। ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आगे आपका क्या अंजाम होगा, उसके लिए तैयार रहें।
माओवादी संगठन ने की शांति वार्ता की मांग
माओवादी संगठन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में केंद्र और राज्य सरकारों से युद्धविराम की मांग की है। साथ ही अपील की है कि शांति वार्ता की जाए। नक्सली संगठन ने आरोप लगाया था कि सरकार आदिवासियों की जमीन, जंगल और अस्तित्व को नष्ट कर रही है। उन्होंने बसवराजू और अन्य नक्सलियों की हत्या को 'जनसंहार' करार दिया है।
ये खबर भी पढ़ें:
महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति पर बवाल,हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
मुख्यमंत्री का माओवादियों को कड़ा संदेश
सीएम विष्णुदेव साय ने माओवादी शांति वार्ता पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, हमने शुरू से ही नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की है। हमने हिंसा छोड़ने वाले नक्सलियों को पुनर्वास कराया है।
बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। अगर कोई हथियार छोड़कर वार्ता करना चाहता है तो हम तैयार हैं। यदि नक्सली गोलीबारी की भाषा अपनाते हैं, तो सरकार भी उसके लिए तैयार हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
PTJNMC मेडिकल कॉलेज में छात्रा से यौन उत्पीड़न, विदेश भागने की तैयारी में है आरोपी डॉक्टर
मुठभेड़ में अब तक 427 नक्सली मारे
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का स्पष्ट रुख है। नक्सलियों से बिना हथियार छोड़े कोई वार्ता संभव नहीं है। सरकार का लक्ष्य 2026 तक राज्य को नक्सलवाद बनाना है। अब तक 427 नक्सलियों को मारा जा चुका है।
सरकारी के घर वापसी अभियान के तहत बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। यह कदम राज्य की नक्सल उन्मूलन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें:
27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर सियासत, कांग्रेस नेताओं के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार
अब फर्जी आईडी से ट्रेन में यात्रा करना होगा मुश्किल, एम-आधार ऐप से होगी पहचान की जांच
चर्चा की कोई जरूरत नहीं बस हथियार डालें
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जून में छत्तीसगढ़ दौरा था। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को एक कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था, "नक्सलियों को हथियार डालने होंगे।" अब समय आ गया है कि वे यह समझें कि न तो जंगलों में, और न ही बारिश में उन्हें चैन से रहने दिया जाएगा। चर्चा की कोई जरूरत नहीं, बस हथियार डालें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩