/sootr/media/media_files/2025/07/05/27-percent-obc-cm-mohan-yadav-2025-07-05-18-04-45.jpg)
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने ओबीसी आरक्षण को रोकने के लिए वकीलों को 50 करोड़ रुपए दिए थे। कांग्रेस के इन तमाम आरोपों पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ये खबर भी पढ़िए... मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
मुख्यमंत्री का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि OBC आरक्षण से संबंधित विधानसभा में एक बिल लाया जाएगा और जो लोग जॉइनिंग नहीं पा सके, उन्हें भी जॉइनिंग दी जाएगी।
डॉ. यादव ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की बातों पर जनता विश्वास नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी MP आकर क्या करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी झूठ का पहाड़ खड़ा करती है।
हमारी सरकार OBC को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने बगैर सर्वे, बगैर तैयारी, आरक्षण देने की बात करके भ्रम फैलाया था। उस भ्रम के कारण यह मामला कोर्ट में लंबित रहा। कांग्रेस हमेशा उलझाने, भ्रमित करने का कार्य करती है। कांग्रेस अब जातिगत जनगणना के मामले में श्रेय… pic.twitter.com/UA8wmKWcL9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2025
मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से जातिगत जनगणना नहीं करवाई। वहीं, बीजेपी ने सामान्य वर्ग को भी आरक्षण दिया। डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया।
मोहन यादव आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर के नाम पर कोई योजना नहीं लागू की और न ही तीर्थस्थल बनवाया। इसके विपरीत, उनकी सरकार ने अंबेडकर के लिए कई काम किए हैं और ग्वालियर में अंबेडकर धाम बना रही है।
ये खबर भी पढ़िए... 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भोपाल में जुटेगी ओबीसी महासभा
कांग्रेस के आरोपों पर सरकार की प्रतिक्रिया
कांग्रेस के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार ने गंभीर कदम उठाए हैं। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई प्रभाव नहीं है। उनकी पार्टी ने हमेशा जनता के हित में काम किया है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
27% reservation