27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर सियासत, कांग्रेस नेताओं के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार

एमपी में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत बढ़ गई है। कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन आरोपों का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
27 percent OBC CM Mohan Yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने ओबीसी आरक्षण को रोकने के लिए वकीलों को 50 करोड़ रुपए दिए थे। कांग्रेस के इन तमाम आरोपों पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

ये खबर भी पढ़िए... मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

मुख्यमंत्री का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि OBC आरक्षण से संबंधित विधानसभा में एक बिल लाया जाएगा और जो लोग जॉइनिंग नहीं पा सके, उन्हें भी जॉइनिंग दी जाएगी।

 डॉ. यादव ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की बातों पर जनता विश्वास नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी MP आकर क्या करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी झूठ का पहाड़ खड़ा करती है।

ये खबर भी पढ़िए... सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण के खिलाफ खड़े थे सरकार के वकील, जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से जातिगत जनगणना नहीं करवाई। वहीं, बीजेपी ने सामान्य वर्ग को भी आरक्षण दिया। डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। 

ये खबर भी पढ़िए... ओबीसी क्रीमीलेयर के केंद्र और मध्य प्रदेश के अलग-अलग मापदंड, १० साल में ९१ IAS की भर्ती पर रोक

मोहन यादव आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर के नाम पर कोई योजना नहीं लागू की और न ही तीर्थस्थल बनवाया। इसके विपरीत, उनकी सरकार ने अंबेडकर के लिए कई काम किए हैं और ग्वालियर में अंबेडकर धाम बना रही है।

ये खबर भी पढ़िए... 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भोपाल में जुटेगी ओबीसी महासभा

कांग्रेस के आरोपों पर सरकार की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार ने गंभीर कदम उठाए हैं। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई प्रभाव नहीं है। उनकी पार्टी ने हमेशा जनता के हित में काम किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

27% reservation

 

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव राहुल गांधी MP जीतू पटवारी मोहन यादव ओबीसी आरक्षण 27% reservation