पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते ये ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट

देश-दुनिया। अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो इस रूट से होकर गुजरती हैं और अस्थाई रूप से कैंसिल रहेंगी...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यात्री ध्यान दें : उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है। यह काम पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क के लिए किया जा रहा है। इस काम के चलते भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली करीब 14 ट्रेनों के अस्थायी रूप से कैंसिल किया जा रहा है।

ये रहेंगी निरस्त की जाने वाली गाड़ियां...

  1. 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

  2. 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

  3. 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 4 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

  4. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

  5. 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8 सितंबर, 10 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

  6. 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6 सितंबर, 8, 13 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

  7. 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 5 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

  8. 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

  9. 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस 5 सितंबर से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

  10. 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

  11. 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6 सितंबर, 10 और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।

  12. 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 8 सितंबर, 12 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

  13. 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 सितंबर और 14 सितंबर को  निरस्त रहेगी।

  14. 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Train Cancelled : रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन निरस्त

railway news Northern Railway non-interlocking work Palwal Station Maintenance train cancelled