पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics ) में भारतीय पैरा एथलीट्स ( Indian para athletes ) ने 24 घंटे यानी एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर इतिहाल रच दिया। बीते सोमवार को भारत के खाते में कुल 8 मेडल आए थे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों टोक्यों पैरालंपिक में एक दिन में 5 मेडल अपने नाम किए था। उस दिन सुमित अंतिल ( Sumit Antil ) ने भारत के लिए जैवलिन में गोल्ड ( won gold javelin ) जीता था। आइए जानते हैं कि भारत को अब तक, किस खेल में कौन सा पदक मिला हैं।
ये खबर भी पढ़िए...भारत ने Paris Paralympics में जीता 14वां पदक, प्रीति पाल को मिला दूसरा मेडल, जानें अब तक किसने मारी बाजी
पिछले 24 घंटे में मिलने वाले पदक
1- योगेश कथुनिया
योगेश कथुनिया (Yogesh Kathunia ) ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर मेडल (silver medal ) अपने नाम किया था।
/sootr/media/media_files/t1ITK1OgL6r2s1jm1hAQ.png)
2- थुलासिमथी मुरुगेसन
थुलासिमथी मुरुगेसन ( Thulasimathi Murugesan ) ने बैडमिंटन में सिल्वर ( silver ) पर कब्जा जमाया।
/sootr/media/post_attachments/cf32e48a7a9c4b749474934b0cab2ac567473abffd1e38f62368b0cf1bf5ab3b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
3- नितेश कुमार
नितेश कुमार ( Nitesh Kumar ) ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 में गोल्ड मेडल (gold medal ) जीता। नितेश ने ब्रिटेन के बेटेल को 21-14 18-21, 23-2 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
/sootr/media/post_attachments/ffa40071cf0f1b22b0bc8f589ce3566617fb59ccf0825bc38fb11057f7c680f8.jpeg?downsize=545:307)
4. मनीषा रामदास
मनीषा रामदास ( Manisha Ramdas ) ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसयू5 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल ( bronze medal ) जीता था।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/000000000000000000.jpg)
5. सुहास यथिराज
सुहास यतिराज ( Suhas Yathiraj ) ने भी बैडमिंटन में कमाल किया। उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल (silver medal ) जीता।
/sootr/media/post_attachments/d7fc64f373c509a8978684738769ed813c8dfbd5129959189e08df854bacbdb1.jpeg)
6- राकेश कुमार और शीतल देवी
राकेश कुमार ( Rakesh Kumar ) और शीत देवी की जोड़ी ने आर्चरी में कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (gold medal ) जीता।
/sootr/media/media_files/p6MJ8TcdxNxXEtIO6lae.jpg)
7. सुमित अंतिल
मेंस जैवलिन एफ64 (mens javelin f64 ) के फाइनल में सुमित अंतिल (Sumit Antil ) ने गोल्ड मेडल जीता।
/sootr/media/post_attachments/1352023cb06f63f89177c00cdbfebdd28d2c9430a339785cf6b028de1f5a1dae.jpg?size=1280:720)
8. नित्या सुमति सिवान
बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसएच6 में नित्या सुमति सिवान (Sumati Sivan ) ने ब्रॉन्ज मेडल ( bronze medal ) जीता।
/sootr/media/post_attachments/1bb30c5e-a38.jpg)
शुरूआत में इनको मिले थे पदक
1. अवनि लेखरा ( शूटिंग )- Gold Medal
2. मोना अग्रवाल ( शूटिंग )- Bronze Medal
3. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स )- Bronze Medal
4. मनीष नरवाल (शूटिंग )- Silver Medal
5. रुबीना फ्रांसिस ( शूटिंग )- Bronze Medal
6. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स)- Bronze Medal
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें