पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics ) में भारतीय पैरा एथलीट्स ( Indian para athletes ) ने 24 घंटे यानी एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर इतिहाल रच दिया। बीते सोमवार को भारत के खाते में कुल 8 मेडल आए थे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों टोक्यों पैरालंपिक में एक दिन में 5 मेडल अपने नाम किए था। उस दिन सुमित अंतिल ( Sumit Antil ) ने भारत के लिए जैवलिन में गोल्ड ( won gold javelin ) जीता था। आइए जानते हैं कि भारत को अब तक, किस खेल में कौन सा पदक मिला हैं।
पिछले 24 घंटे में मिलने वाले पदक
1- योगेश कथुनिया
योगेश कथुनिया (Yogesh Kathunia ) ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर मेडल (silver medal ) अपने नाम किया था।
2- थुलासिमथी मुरुगेसन
थुलासिमथी मुरुगेसन ( Thulasimathi Murugesan ) ने बैडमिंटन में सिल्वर ( silver ) पर कब्जा जमाया।
3- नितेश कुमार
नितेश कुमार ( Nitesh Kumar ) ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 में गोल्ड मेडल (gold medal ) जीता। नितेश ने ब्रिटेन के बेटेल को 21-14 18-21, 23-2 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
4. मनीषा रामदास
मनीषा रामदास ( Manisha Ramdas ) ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसयू5 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल ( bronze medal ) जीता था।
5. सुहास यथिराज
सुहास यतिराज ( Suhas Yathiraj ) ने भी बैडमिंटन में कमाल किया। उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल (silver medal ) जीता।
6- राकेश कुमार और शीतल देवी
राकेश कुमार ( Rakesh Kumar ) और शीत देवी की जोड़ी ने आर्चरी में कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (gold medal ) जीता।
7. सुमित अंतिल
मेंस जैवलिन एफ64 (mens javelin f64 ) के फाइनल में सुमित अंतिल (Sumit Antil ) ने गोल्ड मेडल जीता।
8. नित्या सुमति सिवान
बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसएच6 में नित्या सुमति सिवान (Sumati Sivan ) ने ब्रॉन्ज मेडल ( bronze medal ) जीता।
शुरूआत में इनको मिले थे पदक
1. अवनि लेखरा ( शूटिंग )- Gold Medal
2. मोना अग्रवाल ( शूटिंग )- Bronze Medal
3. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स )- Bronze Medal
4. मनीष नरवाल (शूटिंग )- Silver Medal
5. रुबीना फ्रांसिस ( शूटिंग )- Bronze Medal
6. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स)- Bronze Medal
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक