पत्रकारों पर पाबंदी : अब संसद भवन के परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों से बयान लेने वाले पत्रकारों पर पाबंदी लगा दी गई है। पत्रकारों को अब एक शीशे के कमरे में खड़े रहकर सिर्फ आते जाते समय सांसदों की फोटो वीडियो से ही तसल्ली करनी होगी। हालांकि, पत्रकारों ने इसका भारी विरोध किया है।
प्रतिबंध के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने संसद के इस फैसले को लेकर आपत्ति जताई है। पीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, पत्रकारों ने परिसर में अपने आंदोलन पर प्रतिबंध के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें मकर द्वार के सामने भी खड़े होने से हटा दिया। इस द्वार पर वे सभी पक्षों के सांसदों से बातचीत करते थे। पीसीआई ने कहा कि हम पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हैं।’
राहुल ने सुनी मीडियाकर्मियों की बात
संसद में मीडिया कर्मियों पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्हें एक सीमित दायरे में रहने की हिदायत दी गई है। संसद पहुंचने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी वहीं रुकवाई और मीडिया कर्मियों का हाल चाल जाना।
अब पिंजड़ानुमा जगह में कैद रहेंगे
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया है कि संसद कवर करने वाले पत्रकार सांसदों से सवाल पूछते थे पर अब वह इस पिंजड़ानुमा जगह में कैद रहेंगे। दूर से आवागमन देखो- सवाल पूछने का कोई बवाल ही नहीं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गुमान भी क्यों रहे। पत्रकार इसका विरोध कर रहे हैं, स्टूडियो वाले समझाएंगे पिंजड़े में रखना अच्छी पहल है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें