धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी पर FIR, BJP सांसदों ने की शिकायत

संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्कामुक्की मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज समेत 3 बीजेपी सांसद संसद मार्ग थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Parliament scuffle case FIR against Congress MP Rahul Gandhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बवाल मच गया है। सदन में डॉ. अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। भारी हंगामे के बीच गुरूवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई, इसमें बीजेपी के बुजुर्ग सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत का घायल हुए है। इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सांसदों को धक्का देने का आरोप लगा है। मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस से शिकायत

संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की और विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद बीजेपी के तीन सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हेमांग जोशी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं। इधर, मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली DCP कार्यालय पहुंचा है। कांग्रेस ने भी धक्कामुक्की मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

अमित शाह बोले- सपने में भी नहीं कर सकता बाबा साहब का अपमान

डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद हंगामा

दरअसल, डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। इस प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई, इस दौरान बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और यूपी की फर्रुखाबाद सीट से सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए। प्रताप सारंगी को सिर में चोट आई और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन से दोनों सांसदों का हालचाल जाना।

sankalp 2025

मामले में क्या बोले राहुल गांधी

इधर, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सांसदों को संसद भवन में प्रवेश करने से रोका और धक्का दिया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से भी धक्का-मुक्की की। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान और बाबा साहब का अपमान सबसे बड़ा मुद्दा है और विपक्ष इस मामले को लेकर कभी भी पीछे नहीं हटेगा।

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है। बीजेपी का कहना है कि बाबा साहब का अपमान करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने चुनावों में भी उन्हें हराया था।  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल सांसद से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह संसद के इतिहास का काला दिन है। मर्यादा तार-तार हुई है। लोकतंत्र कलंकित हो गया है। इस दौरान शिवराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।

अमित शाह के बयान पर मचा बवाल

गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच संसद में गतिरोध जारी है। शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में "भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा के दौरान बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का नाम लिया था, जिसे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अपमानजनक माना। बीजेपी का यह आरोप है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहब का अपमान किया है और उनके योगदान को नकारा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम मोदी बीजेपी कांग्रेस डॉ. अंबेडकर पर बयान Parliament scuffle case अनुराग ठाकुर अमित शाह राहुल गांधी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत संसद में धक्कामुक्की Rahul Gandhi