Parliament Session 2024 : लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हुआ। इस दौरान भाषायी विविधता देखने को मिली। किसी ने संस्कृत में तो किसी ने मराठी, असमियां और तेलुगु भाषा में शपथ ली है। संस्कृत भाषा में दस सांसदों ने शपथ ली है। इसमें छत्तीसगढ़ के चिंतामणि महाराज और राज्य मंत्री दुर्गादास उइके का नाम भी शामिल है।
इन सांसदों ने ली सस्कृत में शपथ
गोवा से बीजेपी के सदस्य तथा विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक, मध्य प्रदेश के बैतूल से सदस्य निर्वाचित हुए केंद्रीय आदिवासी कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, असम के दरांग उदालगुड़ी से बीजेपी सदस्य दिलीप सैकिया, नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की सदस्य बांसुरी स्वराज ने संस्कृत में शपथ ली है। संस्कृत भाषा में शपथ | संस्कृत में शपथ लेने वाले सांसद
इसके अलावा मध्य प्रदेश से बीजेपी के अनेक सदस्यों ने संस्कृत में शपथ ली जिनमें सागर से लता वानखेड़े, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी और खरगौन से गजेंद्र सिंह पटेल शामिल हैं। वहीं, कई सदस्यों ने असमिया, मैथिली, तेलुगू और पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ ग्रहण की है।
अन्य भाषा में शपथ लेने वाले सांसद
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू और बीजेपी सांसद एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलुगू भाषा में, जनता दल सेक्यूलर नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कन्नड में, जुएल ओरांव ने उड़िया में, सीआर पाटिल ने गुजराती में और सर्वानंद सोनोवाल ने असमिया भाषा में शपथ ग्रहण की।
इसके अलावा महाराष्ट्र से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव और मुरलीधर मोहोल ने मराठी भाषा में शपथ ली।
ये खबर पढ़िए ...Indira Gandhi Emergency : ये नेता जिन्होंने इमरजेंसी के बाद बदल दी देश की दिशा और दशा
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक