पटना जंक्शन पर यात्री कर रहे थे इंतजार, डिस्प्ले पर चलने लगी ब्लू फिल्म, RPF ने दर्ज की दो FIR, एजेंसी भी टर्मिनेट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पटना जंक्शन पर यात्री कर रहे थे इंतजार, डिस्प्ले पर चलने लगी ब्लू फिल्म, RPF ने दर्ज की दो FIR, एजेंसी भी टर्मिनेट

Patna. रविवार को पटना जंक्शन में सभ्य और संभ्रांत यात्रियों को उस वक्त असहज महसूस हुआ, जब वे अपने परिवार के साथ खड़े होकर प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि तभी प्लेटफार्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर निहायती अश्लील वीडियो चलने लगा। लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने पहले तो अपने बच्चों की आंखें मूंद दीं तो कोई अपने बच्चों का ध्यान दूसरी तरफ लगाने लगा। 



दरअसल टीवी स्क्रीन पर जिस समय में विज्ञापन चलाए जाने थे, उस दौरान विज्ञापन की जगह ब्लू फिल्म टेलिकास्ट हो गई। लोगों ने इस गफलत की शिकायत जब आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को दी तो उन्होंने संबंधित एजेंसी को तत्काल इत्तला दी और किसी तरह अश्लील वीडियो को बंद करवाया गया। बताया जा रहा है कि जब आरपीएफ ने एजेंसी के कंट्रोल रूम में दबिश दी तो वहां कर्मचारी अश्लील वीडियो देखते पाए गए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उठाई मांग, बोले-प्रियंका हों 24 में पीएम उम्मीदवार, कांग्रेस को दीमक की तरह चाट रहे कुछ लोग



  • 2 एफआईआर दर्ज




    रेलवे प्लेटफार्म पर हुई इस गंभीर चूक के मामले में आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल इस घटना के बाद जब विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल रूम में छापेमारी की गई तो वहां मौजूद कर्मचारी अश्लील फिल्म देखते पाए गए। बताया जा रहा है कि आरपीएफ की दबिश को देखते हुए कर्मचारियों ने सभी वीडियो तत्काल डिलीट कर दिए थे। वहीं आरपीएफ ने तत्काल विज्ञापन एजेंसी को तलब किया। बताया जा रहा है कि इस बड़ी चूक के बाद विज्ञापन एजेंसी पर टर्मिनेशन की तलवार लटक रही है। 




    ब्लैक लिस्ट होगी एजेंसी



    दत्ता कम्युनिकेशन नाम की एजेंसी को पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर वीडियो दिखाने का ठेका मिला हुआ है। दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार के आदेश पर एजेंसी दत्ता कम्यूनिकेशन, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है,  एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया है।



    केवल एक प्लेटफार्म पर चला वीडियो




    बताया जा रहा है कि घटना की जांच में पता चला है कि अश्लील वीडियो केवल प्लेटफार्म नंबर 10 में लगे टीवी स्क्रीन्स पर चालू हो गया था। रेलवे ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई कर दी है। 


    Blue film started playing at station Patna Junction incident employees were watching in control room 2 FIRs registered स्टेशन पर चलने लगी ब्लू फिल्म पटना जंक्शन की घटना कण्ट्रोल रूम में कर्मचारी देख रहे थे 2 FIR दर्ज