पटना में खान सर को बिहार पुलिस ने ​किया गिरफ्तार, बिफर उठे विद्यार्थी

6 दिसंबर को छात्रों के समर्थन में शामिल चर्चित शिक्षक खान सर को बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। प्रदर्शन में खान सर के साथ मौजूद गुरु रहमान और छात्र नेता दिलीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PATNA. बिहार की राजधानी पटना में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम के विरोध में हजारों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार, 6 दिसंबर को छात्रों के समर्थन में शामिल चर्चित शिक्षक खान सर को बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। प्रदर्शन में खान सर के साथ मौजूद गुरु रहमान और छात्र नेता दिलीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस बीच, बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने साफ किया कि 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम 71वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार कर रहे हैं। अभ्यर्थी अफवाहों पर ध्यान न दें। 

प्रदर्शन में पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

सुबह हजारों BPSC अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के बाहर नॉर्मलाइजेशन के विरोध में जुटे। छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया। आरोप है कि जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई छात्र घायल हो गए। एक अभ्यर्थी का सिर फूट गया। दूसरे का पैर टूट गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

खान सर ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा

इधर, लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारी फिर से आयोग कार्यालय पहुंचे। इस दौरान खान सर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक स्पष्ट नोटिफिकेशन जारी नहीं होता हम यहां से नहीं हटेंगे। गुरु रहमान ने कहा कि हम छात्रों के अधिकारों के लिए खड़े हैं। किसी भी दबाव में झुकेंगे नहीं। 

क्या है नॉर्मलाइजेशन का मुद्दा?

नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया परीक्षाओं में विभिन्न शिफ्टों के प्रश्नपत्रों की कठिनाई स्तर में समानता लाने के लिए उपयोग की जाती है। BPSC के कई अभ्यर्थियों का मानना है कि यह प्रणाली उनकी मेहनत के साथ न्याय नहीं करती और इसके कारण मेरिट प्रभावित होती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पटना बिहार खान सर बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन सिस्टम