सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा फोन आया है। ये धमकी उनको शुक्रवार 25 अक्टूबर की शाम मिली थी। जीशान को कॉलर ने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फिरौती की भी मांग की थी। यह कॉल शुक्रवार रात बांद्रा ईस्ट स्थित जीशान सिद्दीकी के जनसंपर्क कार्यालय में की गई, जिसके बाद पुलिस इस पूरी घटना का मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि धमकी देने वाले को अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को नोएडा क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम गुरफान खान बताया जा रहा है और उसकी उम्र लगभग 20 साल है।
मामला किया था दर्ज
पुलिस ने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय की शिकायत के आधार पर भी मामला दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा से एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 39 इलाके से गिरफ्तार किया गया।
लॉरेंस बिश्नोई की सांसद पप्पू यादव को धमकी, बोला- कच्चा चबा जाऊंगा
जीशान को आया धमकी भरा फोन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीशान खान को धमकी भरा फोन आया था। धमकी देने वाले ने जीशान के साथ-साथ सलमान खान को भी धमकी दी है। साथ ही पैसों की भी मांग की है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
कौन है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पेंटर का काम करता है। वह मूल रूप से बरेली के सीबीगंज थाने क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा। दिल्ली में जामिया के पास उसके रिश्तेदार रहते हैं। पंजाब के एक गिरोह से कनेक्शन सामने आया था।
क्या है फसाद की वजह?
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान का विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है। फिल्म स्टार सलमान खान पर उस समय काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में सलमान को जमानत मिल गई थी। इसी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को माफी मांगने कहा था। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक