दो IAS अफसरों के फोन जब्त: राजस्थान में 5 लाख रुपए लेते पकड़े गए दो अधिकारी

author-image
एडिट
New Update

दो IAS अफसरों के फोन जब्त: राजस्थान में 5 लाख रुपए लेते पकड़े गए दो अधिकारी

जयपुर। राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की तीन टीम ने शनिवार,11 सितंबर को एक साथ जयपुर और जोधपुर में कार्रवाई की। एसीबी (ACB) ने राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSLDC) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया, साथ ही उन्होंने दो आईएएस अफसरों के फोन भी जब्त किए। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले में राजस्थान के कई सीनियर IAS अफसर रडार पर हैं और कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

IAS अधिकारियों के फोन किए गए जब्त

एसीबी (ACB) ने जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें RSLDC के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग और कॉर्डिनेटर अशोक सांगवान को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। दोनों ने 1।5 करोड़ रुपये के बिल पास कराने, ब्लैक लिस्ट से हटाने, बैंक गारंटी और एक्सटेंशन देने के बदले 5 लाख रुपये मांगे थे। टीम उन दोनों के घर पर भी सर्च कर रही है। दूसरी टीम ने RSLDC के चेयरमैन नीरज कुमार पवन और मुख्य प्रबंधक प्रदीप गावड़े समेत 9 अधिकारियों के कमरे सील कर दिए गए हैं। नीरज पवन और प्रदीप गावड़े आईएएस अधिकारी हैं। दोनों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।

जांच जारी

एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि स्पेशल यूनिट को शिकायत मिली थी कि एक फर्म ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना में काम किया था। उससे कॉर्डिनेटर अशोक सांगवान और प्रबंधक राहुल कुमार गर्ग 5-6 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। 5 लाख की रिश्वत के मामले में नीरज कुमार पवन और प्रदीप गावड़े की भूमिका की भी जांच हो रही है।

The Sootr द सूत्र राजस्थान में दो अफसरों ने ली रिश्वत
Advertisment