अहमदाबाद में रनवे को छूते ही वापस टेक ऑफ कर गया प्लेन, पैसेंजर का आरोप- खतरे में डाली सैकड़ों जिंदगियां, एविएशन मिनिस्टर से शिकायत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अहमदाबाद में रनवे को छूते ही वापस टेक ऑफ कर गया प्लेन, पैसेंजर का आरोप- खतरे में डाली सैकड़ों जिंदगियां, एविएशन मिनिस्टर से शिकायत

Ahmedabad. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के बाद 100 से ज्यादा यात्री सदमे में हैं। दरअसल एयरपोर्ट के रनवे पर एक प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर उतरा और उतरते ही उसने फिर उड़ान भर दी। अचानक हुए इस वाकए से प्लेन के अंदर बैठे यात्रियों की सांसें ऊपर नीचे हो गई। दरअसल यह सब इसलिए हुआ क्योंकि लैंडिंग के वक्त प्लेन की पोजीशन सही नहीं थी इसलिए एटीसी ने उसे दोबारा सही तरीके से लैंडिंग करने निर्देशित किया था। 



अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यह घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे हुई। जिसमें इंडिगो की चंडीगढ़ से अहमदाबाद पहुंची फ्लाइट को लैंडिंग करनी थी। प्लेन को सवा 9 बजे लैंड करना था, लेकिन फ्लाइट आधा घंटे पहले ही रनवे पर लैंड करने लगा। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही प्लेन के पहिए जमीन से टच हुए, पायलट ने प्लेन को वापस टेक ऑफ कर दिया। जिससे यात्री घबरा गए। हालांकि तकरीबन 20 मिनिट बाद प्लेन ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कर्नाटक विधानसभा में किसी ने शिवकुमार तो किसी ने श्रीराम, गौमाता, देवगौड़ा के नाम भी ली शपथ, शपथ ग्रहण में देखने मिले कई रंग



  • यात्रियों ने ट्वीट कर की शिकायत




    इस घटना के बाद यात्रियों ने ट्विटर पर इस घटना को शेयर किया। शिकायती लहजे में किए गए ट्वीट में यात्रियों ने बताया कि इस घटना के बाद यात्री कितना सहम गए थे। उन्होंने बताया कि किस तरह विमान रनवे पर पहुंचा और फिर तुरंत टेकऑफ कर गया। हालांकि इस दौरान किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। 



    सिंधिया से की घटना की शिकायत




    इधर एक यात्री डॉ नील ठक्कर ने इंडिगो और एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से घटना की शिकायत की है। शिकायती मेल में यह बताया गया है कि उन्होंने लैंडिंग के बाद पायलट से इस बारे में बात की तो बताया गया कि ये रूटीन कम्युनिकेशन का मामला है और एयरलाइन ने लैंडिंग से पहले एटीसी से क्लीयरैंस नहीं ली थी। इस पर ठक्कर ने कहा कि एटीसी की परमीशन के बगैर प्लैन लैंड ही क्यों किया गया। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? 


    सिंधिया से शिकायत इंडिगो की थी फ्लाइट बॉल की तरह जमीन छूकर उड़ा प्लेन complaint to Scindia flight was of Indigo Plane touched the ground like a ball
    Advertisment