करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। किसान सम्मान निधि की 17वीं आज यानी 18 जून को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रकम ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि इस स्कीम के तहत अब तक 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं। 16वीं किस्त फरवरी में ट्रांसफर की गई थी।
पीएम आज किसान डिजिटल क्रेडिट कार्ड भी जारी करेंगे। इसके तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपए की रकम ट्रांसफर होगी।
ये खबर भी पढ़िए...राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पर FIR, महिला स्वास्थकर्मी को खुलेआम पीटने का है आरोप
PM Kisan Yojana की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Farmers Corner ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें दिख रहे बॉक्स में से Beneficiary List ऑप्शन पर टैप करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें पूछी जा रही जानकारी भरें।
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने स्क्रीन पर लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि?
केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM KISAN SAMMAN NIDHI ) योजना चला रही है। इसके अंतर्गत सरकार किसानों को सलाना 6000 रुपए सीधे बैंक अकाउंट में जमा करती है। सरकार की इस योजना का लाभ 9 करोड़ किसानों को मिल रहा है। सरकार किसानों के खाते में सलाना यह पैसा तीन किस्तों ( 2-2 हजार ) में देती है। इस योजना का लाभ 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को मिलता है।
आज ही अपडेट करवाएं ये तीन दस्वावेज
इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा, जिन्होंने भूमि सत्यापन करवाकर eKYC के साथ बैंक खाते को आधार से लिंक करवा लिया है। अगर आपने भी ये तीनों काम नही किए हैं तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है और आप इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
इसके अलावा जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी (नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पता या अन्य ) दर्ज करवा दिया है, वे भी जल्द से जल्द सुधार करवा लें। अन्यथा उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Yojana में ऐसे करें eKYC
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं ।
- ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर सबमिट करें।
- इसके बाद आपका e-KYC पूरा हो जाएगा।
thesootr links