/sootr/media/media_files/2024/12/11/FybVnOuHZtLsYmFG1RRY.jpg)
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 4 लोगों के लिए धमकी भरा फोन कॉल आया था। आरोपी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को सिर कलम करने की धमकी दी थी। अब आरोपी को UP पुलिस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, इस व्यक्ति ने यूपी के गाजियाबाद के नव युवा शक्ति संगठन के ऑफिस में फोन करके गालियां देते हुए धमकी दी थी। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इंटरनेट से संगठन का नंबर लेकर उसने फोन किया था।
प्रधानमंत्री मोदी को धमकी: मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज
भोपाल से पकड़ाया आरोपी
धमकी देने वाले की पहचान अमजद खान के रूप में हुई है। यूपी पुलिस की जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन भोपाल में ट्रेस की गई थी। UP पुलिस मंगलवार को भोपाल पहुंच गई थी। जिसके बाद आरोपी अमजद को तलैया इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
CM योगी को धमकी देने वाली फातिमा हिरासत में, मांगा था इस्तीफा
PM-CM के साथ इन लोगों को मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर की दोपहर को करीब 12 बजे नव युवा शक्ति संगठन के ऑफिस के नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने गालियां देते हुए PM मोदी, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नव युवा शक्ति संगठन के कृष्णा त्यागी का सिर कलम करने की धमकी दी थी। जब उससे नाम पूछा तो आरोपी ने गाली-गलौज करके कॉल कट कर दिया था।
आरोपी के खिलाफ यूपी के कविनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने PM और UP CM के लिए धमकी भरा कॉल किया था और वह शायद ग्वालियर का रहने वाला है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक