/sootr/media/media_files/2024/12/07/SSCfQwklpRaFw5h1U45S.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार, 7 दिसंबर 2024 को प्राप्त हुआ। इस संदेश में न केवल प्रधानमंत्री को बल्कि दो आईएसआई एजेंटों को भी निशाना बनाते हुए बम धमाके की साजिश का जिक्र किया गया है।
BJP का कांग्रेस पर तंज, 'राहुल गांधी-जॉर्ज सोरोस, दो शरीर एक आत्मा'
जांच में जुटी पुलिस
संदेश मिलने के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा संदेश राजस्थान के अजमेर से भेजा गया था। अब संदिग्ध का पता लगाने और उसे हिरासत में लेने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम अजमेर भेजी गई है।
पहले भी आ चुकी हैं धमकियां
मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर पहले भी ऐसे धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं। इससे पहले, 27 नवंबर को भी पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में जांच के बाद पता चला था कि धमकी देने वाला मानसिक रूप से अस्थिर था।
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी द साबरमती रिपोर्ट
क्या है मौजूदा मामला?
इस बार भेजे गए संदेश में दावा किया गया है कि दो आईएसआई एजेंट प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की साजिश कर रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति या तो मानसिक रूप से परेशान है या नशे में था। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और संदिग्ध को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक