भोपाल. 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश के एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने 19 जिलों के 3000 गांवों में 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड (E-property Card) भी वितरित किया। इस दौरान पीएम ने हरदा (Harda), डिंडौरी, सीहोर (Sehore) जिले के स्वामित्व योजना (Swamitva Plan) के लाभार्थियों से बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना सिर्फ कानूनी दस्तावेज देने की योजनाभर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है।
यह योजना ग्रामीणों की ताकत बनेगी-PM
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज मध्यप्रदेश के 3,000 गांवों के 1.70 लाख से अधिक परिवारों को मिला प्रॉपर्टी कार्ड उनकी समृद्धि का साथी बनेगा। ये लोग डिजि-लॉकर के माध्यम से अपने मोबाइल पर अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। देश के गांवों को, गांवों की प्रॉपर्टी को, जमीन और घर से जुड़े रिकॉर्ड्स को अनिश्चितता और अविश्वास से निकालना बहुत जरूरी है। इसलिए पीएम स्वामित्व योजना, गांव के हमारे भाइयों और बहनों की बहुत बड़ी ताकत बनने जा रही है।'
स्वामित्व योजना, सिर्फ कानूनी दस्तावेज़ देने की योजनाभर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है।
ये जो ‘गांव-मोहल्ले में उड़न खटोला’ उड़ रहा है, ये जो ड्रोन उड़ रहा है, वो भारत के गांवों को नई उड़ान देने वाला है: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2021
स्वामित्व योजना क्या है?
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इससे ग्रामीण प्लानिंग के लिए सही जमीन का रिकॉर्ड रहता है और प्रॉपर्टी से जुड़े मतभेदों- झगड़ों को कम करने में मदद मिलती है। ग्रामीण इलाकों में जिन लोगों को स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड मिला है, वह इसे लोन लेने और दूसरे वित्तीय बेनेफिट्स के लिए फाइनेंशियल एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायतों को जो प्रॉपर्टी टेक्स देना होता है, उसका पता करने में मदद मिलती है।
सीहोर और हरदा के हितग्राहियों से चर्चा
पीएम ने हरदा (Harda) जिले की हांडिया तहसील के हितग्राही पवन कुमार से संवाद किया। पवन ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें संपत्ति कार्ड के जरिये 2 लाख 90 हजार रुपये का लोन प्राप्त हुआ है इससे उनके जीवन में खुशहाली आई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने सीहोर (Sehore) जिले के बुधनी निवासी श्रीमती विनीता बाई से भी संवाद किया। विनीता ने उन्हें बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति का कार्ड मिलने से अब वह बैंक के माध्यम से लोन लेकर व्यवसाय शुरु कर सकेंगी।