पीएम मोदी बोले- किसी प्रधानमंत्री को कुवैत आने में 4 दशक लग गए

अपने कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए 'मिनी हिंदुस्तान' का आभास कराया। उन्होंने भारतीय समुदाय की उपलब्धियों की सराहना की और उनके योगदान को सम्मानित किया। इस विशेष मौके पर पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pm modi kuwait visit

pm modi kuwait visit Photograph: (pm modi kuwait visit)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुवैत दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए 'मिनी हिंदुस्तान' का आभास कराया। उन्होंने भारतीय समुदाय की उपलब्धियों की सराहना की और उनके योगदान को सम्मानित किया। इस विशेष मौके पर पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें भारत-कुवैत संबंध, प्रवासी भारतीयों की भूमिका और भारत की वैश्विक उपलब्धियां शामिल रहीं।

प्रवासी भारतीयों का गौरव

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय ने कुवैत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने शिक्षकों, आर्किटेक्ट्स और अन्य पेशेवरों की प्रशंसा की, जिन्होंने कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत करने में भूमिका निभाई है। कुवैत सरकार और नागरिकों द्वारा भारतीय समुदाय की मेहनत और ईमानदारी की सराहना की बात भी उन्होंने की।

भारत-कुवैत ऐतिहासिक संबंध

प्रधानमंत्री ने भारत और कुवैत के ऐतिहासिक व्यापारिक संबंधों की बात की। उन्होंने बताया कि एक समय कुवैत में भारतीय करेंसी का उपयोग होता था। दोनों देशों ने संकट के समय एक-दूसरे का साथ दिया, विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान, जब कुवैत ने भारत को लिक्विड ऑक्सीजन और भारत ने वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजी।

भारत का वैश्विक स्किल और आर्थिक विकास

पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की स्किल कैपिटल बनाने की महत्वाकांक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की डिजिटल, ग्रीन एनर्जी, और फार्मा सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

कुवैत पहुंचते ही PM मोदी ने भारत के साथ दोस्ती को लेकर दिया खास संदेश, शेयर  की खास Photos | Republic Bharat

योग और भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रभाव

प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक विरासत, जैसे योग और ट्रेडिशनल मेडिसिन के वैश्विक प्रभाव की चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे श्रीअन्न और न्यूट्रीशनल फूड हेल्दी लाइफस्टाइल का आधार बन रहे हैं। उन्होंने भारतीय समुदाय को 2025 में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मलेन और प्रयागराज महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम मोदी pm modi kuwait visit कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज