PM मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI: ई-वाउचर कैसे करेगा काम? जानें जरूरी बातें

author-image
एडिट
New Update
PM मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI: ई-वाउचर कैसे करेगा काम? जानें जरूरी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI लॉन्च किया। ई-रुपी एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है। इसके जरिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा। ये QR कोड या SMS स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर के रूप में काम करता है। इसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाता है। ई-वाउचर रिडीम करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर पर किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग को एक्सेस करने की जरूरत नहीं होगी।

कहां होगा इसका उपयोग

सर्विस का उपयोग मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवा और न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने वाली स्कीम्स, इसके साथ ही उर्वरक सब्सिडी, टीबी उन्मूलन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व (CSR) कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग कर सकते है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन कल्याणकारी सेवाओं को भ्रष्टाचार-मुक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा।

पीएम मोदी डिजिटल पेमेंट ई रुपी के फायदे ई वाउचर ई रुपी