प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अपनी पुरानी संसदीय सीट वाराणसी से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया था,अब देखने वाली बात ये है कि क्या वो अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर रहें है या इंडिया गठबंधन उनके खाते में सेंध लगाने जा रही है।
2014 के लोकसभा में क्या था हाल
क्या इस बार वाराणसी की जनता मोदी को 10 लाख वोटों से जीता कर एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है? क्या मोदी अपने पिछले रिकार्ड्स को तोड़ पाएंगे? इन सबसे जुड़ी सबसे सटीक जानकारी जल्द ही आपके सामने आने वाली है लोक सभा इलेक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और बस कुछ ही घंटों में रिजल्ट के नतीजे आपके सामने होगें। इसी के साथ बात करें 2014 के लोकसभा चुनाव की तो प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से 3 लाख 37 हजार वोटो से जीते थे।
2019 के लोकसभा चुनाव
2014 के मुताबिक देखा जाएं तो 5 साल बाद 2019 में वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री की जीत का मार्जिन बढ़कर 4 लाख 79 हजार तक पहुंच गया था। इसी के साथ अब ऐसा अनुमान है कि इस बार मोदी अपने पुराने रिकार्ड्स को तोड़ कर 10 लाख वोटों से जीत का रिकार्ड बना सकते हैं।
नरेंद्र मोदी vs अजय राय 2019/2024
वाराणसी से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं उनके विरुद्ध इंडी गठबंधन के अजय राय भी मैदान में है। अजय राय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे। उस समय आम आदमी पार्टी के हेड और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था उन्हें 20.30 प्रतिशत वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
2019 का कैसा था परिणाम
वर्ष 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की सीट का चुनाव किया और इस बार फिर वाराणसी की जनता ने उन्हें अपना नेता बना कर संसद भेजा, इस बार इस सीट से उनके सामने कांग्रेस के अजय राय और सपा की शालिनी यादव है। इसी के साथ बता दें कि पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था। सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे, वहीं अजय राय को 14.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे।
2014 का कैसा था परिणाम
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लोक सभा के लिए वाराणसी सीट से ही चुन कर देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय उनके सामने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थे। इसी के साथ नरेंद्र मोदी को 2014 में 56.37 प्रतिशत वोट मिले थे और अरविंद केजरीवाल को 20.30 प्रतिशत वोट मिले थे।