PM Narendra Modi ने यूपी में क्यों लिया एमपी सीएम मोहन यादव का नाम?

पीएम मोदी ने I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोला और कहा कि मोदी और योगी आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं और ये गठबंधन वाले अपने बच्चों के लिए लड़ रहे हैं। मोदी की आलोचना करते-करते यह भगवान की भी आलोचना करने लगे हैं...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटावा में चुनावी जनसभा थी। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ( PM Narendra Modi ) ने सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को भी याद किया। मोदी ने कहा कि संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह ने कहा था कि मोदी दोबारा जीत कर आ रहे हैं और मोदी आया भी। अब उनके छोटे भाई भी बीजेपी को जिताने की बात कर रहे हैं, आखिर दिल की बात जुबान पर आ ही गई।

शाही परिवार की कुप्रथा को चायवाले ने तोड़ दिया 

पीएम मोदी ने  I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोला और कहा कि मोदी और योगी आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं, हमारे तो कोई बच्चे नहीं है लेकिन हम आपके बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं और ये गठबंधन अपने बच्चों के लिए लड़ रहा है. भारत 1,000 साल के लिए सश​क्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है तो कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है, लेकिन मोदी की विरासत-गरीब का पक्का घर है। शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बने, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दिया है। पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था, लेकिन इस बार पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ, लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।

ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे धर्म में बांट दिया

प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि 75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे, तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में रातों-रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया। फतवा निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं सभी OBC हैं। 

 बीजेपी में आम कार्यकर्त्ता भी सीएम बन सकता है

प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी को परिवार के बाहर कोई यादव नहीं मिला, वहीं एमपी सीएम मोहन यादव का नाम लेते हुए कहा और हमने मोहन यादव को सीएम बनाया, यह बीजेपी है जहां आम कार्यकर्त्ता भी सीएम बन सकता है। मैंने द्वारका में पूजा की, लेकिन कांग्रेस के शहजादे को उससे भी परेशानी हैं। मैं यहां के सपाइयों से पूछना चाहता हूं कि आप तो यदुवंशी हैं और आप शहजादे को उसके इस बयान के लिए समझा नहीं पाए। मोदी की आलोचना करते-करते यह भगवान की भी आलोचना करने लगे हैं।

सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट

उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं। सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था। मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था, देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा और कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे। 

अखिलेश यादव एमपी सीएम मोहन यादव PM Narendra Modi मोदी की इटावा में चुनावी जनसभा