पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, अधिकारियों से लिया हालात का जायजा, रेल मंत्री भी रहे मौजूद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, अधिकारियों से लिया हालात का जायजा, रेल मंत्री भी रहे मौजूद

ODISHA. ओडिशा रेल हादसे में अबतक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हालात का जायजा लेने पीएम मोदी बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।




— ANI (@ANI) June 3, 2023



बालासोर में घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल रवाना 




— ANI (@ANI) June 3, 2023



ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी अस्पताल जाकर हादसे में घायल पीड़ितों से मिले।



दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः PM मोदी



publive-image



पीएम मोदी ने बालासोर के अस्पताल में पीड़ितों से मिलने के बाद मीडिया से कहा, ''जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, यह बहुत दर्दनाक और संवेदना से भी परे मन को विचलित करने वाला है। जिन परिवारजनों को इंजरी हुई है, सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार के लिए घटना अत्यंत गंभीर है। हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।''


बालासोर रेल हादसा took stock of the situation PM Modi reached the spot more than 280 dead Balasore train accident रेल मंत्री भी रहे मौजूद लिया हालात का जायजा पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे 280 से ज्यादा की मौत Railway Minister was also present