ODISHA. ओडिशा रेल हादसे में अबतक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हालात का जायजा लेने पीएम मोदी बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बालासोर में घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल रवाना
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी अस्पताल जाकर हादसे में घायल पीड़ितों से मिले।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः PM मोदी
![publive-image publive-image]()
पीएम मोदी ने बालासोर के अस्पताल में पीड़ितों से मिलने के बाद मीडिया से कहा, ''जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, यह बहुत दर्दनाक और संवेदना से भी परे मन को विचलित करने वाला है। जिन परिवारजनों को इंजरी हुई है, सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार के लिए घटना अत्यंत गंभीर है। हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।''