श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने दाखिल की 6 हजार पेज की चार्जशीट, दोस्त के घर जाने से नाराज आफताब ने कर दिए थे 35 टुकड़े

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने दाखिल की 6 हजार पेज की चार्जशीट, दोस्त के घर जाने से नाराज आफताब ने कर दिए थे 35 टुकड़े

New Delhi. देश भर में काफी चर्चा में रहे श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। तकरीबन 6 हजार पन्नों की चार्जशीट में 100 लोगों के बयानात और इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ फॉरेंसिक सबूत चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की माने तो जिस दिन श्रद्धा का कत्ल हुआ वह अपने दोस्त के घर गई थी, जिस बात से आफताब आगबबूला था और उसने श्रद्धा का मर्डर कर दिया। 



35 टुकड़े कर फेंकी थी लाश



आरोपी आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें छत्तरपुर के जंगलों में फेंका था। मौके से दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के कुछ बॉडी पार्ट के अवशेष भी मिले थे। जांच में पूरी तरह से साइंटिफिक मैथड़ प्रयोग में लाया गया। वहीं केस से जुड़े डिजिटल सबूत के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जीपीएस लोकेशन की रिपोर्ट भी रखी गई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सरकार के फैसले से नाखुश स्टार रेसलर्स, कहा-कमेटी गठन में नहीं ली सलाह, लगातार विरोध में किए ट्वीट पर ट्वीट



  • 2 महीने से न्यायिक हिरासत में है आरोपी



    इस मामले के मुख्य आरोपी आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर को 18 मई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद बड़े इत्मीनान से उसके टुकड़े किए थे। टुकड़ों को प्रिजर्व करने वो 300 लीटर का फ्रिज तक खरीद लाया था। बता दें कि पुलिस को महरौली के जंगलों से मृतका की हड्डियां मिली थीं। जिनका डीएनए टेस्ट भी श्रद्धा के डीएनए से मैच हुआ है। आरोपी आफताब पूनावाला नवंबर माह से ही न्यायिक हिरासत में है। आरोपी ने दिल्ली की एक कोर्ट में यह बताया था कि उसने श्रद्धा को पल की गर्मी में कत्ल कर दिया था। 



    जेल में पढ़ रहा कानून



    जनवरी की शुरुआत में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पूनावाला की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और बढ़ा दी थी। इस दौरान कोर्ट के सामने आफताब ने कस्टडी में पढ़ने के लिए कानून की कुछ किताबें मांगीं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्होंने जेल अधिकारियों से आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया। 



    पुलिस को मिला था ऑडियो



    श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला का वॉयस सैंपल पुलिस के पास है। इसके लिए दिल्ली पुलिस आरोपी को तिहाड़ जेल से सेंट्रल फोरेंसिक लैब ले गई थी। दरअसल, इस केस में पुलिस को एक ऑडियो मिला था। जिसमें आफताब और श्रद्धा के बीच बहस हो रही है। इसी ऑडियो से आफताब की आवाज का मिलान करने के लिए पुलिस ने आफताब का वॉयस सैंपल लिया।


    आफताब ने किये थे 35 टुकड़े 6000 पन्नों की चार्जशीट पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस Aftab had cut into 35 pieces 6000 pages charge sheet police filed charge sheet Famous Shraddha murder case
    Advertisment