पार्टी के लिए UP पुलिस का कमाल, आइडिया जानकर रह जाएंगे हैरान

UP पुलिस आए दिन अपने एक्शन को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक इसकी चर्चा होती है, लेकिन अब पुलिस ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
up_police_meerut
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एनकाउंटर के लिए कभी मुंह से ठांय- ठांय करके अपराधियों को भगाने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा आपके सामने पेश है। मामला मेरठ का है, और बात पार्टी की, जब पूरी कहानी जानेंगे तो सिर्फ यही कहेंगे- OMG! दरअसल मेरठ में पुलिसवालों का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जो न केवल उनके कार्यों की अनुशासनहीनता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह से कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान मौज- मस्ती करने का प्रयास करते हैं। इस घटना में चार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से भागकर एक पार्टी में जाने के लिए एक नायाब तरीका अपनाते हैं।

पार्टी करने के लिए नायाब तरीका

ड्यूटी के दौरान, जब इन पुलिसकर्मियों को एक पार्टी में जाने का मन हुआ, तो उन्होंने सोचा कि कैसे इस समस्या का समाधान किया जाए। सिपाहियों ने तय किया कि अगर वे सीधे पार्टी में नहीं जा सकते, तो उन्हें एक और तरीका अपनाना होगा। उन्होंने पुलिस की गाड़ी में बैठकर सीधे पार्टी के स्थान पर जाने का निश्चय किया।

इसके बाद जो हुआ, वह हैरान करने वाला था। पुलिसकर्मियों ने एक राह चलते व्यक्ति से फोन मांगा, यह कहकर कि उनके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है। उस व्यक्ति ने जब उनकी मदद की, तब इन सिपाहियों ने उस फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया और बताया कि वहां बवाल हो गया है, पुलिस को तुरंत भेजा जाए।

स्टेशन से बाहर चाय पीने आए युवक को कहासुनी के बाद घोंपे चाकू, मौत

पार्टी का राज ऐसे खुला

कंट्रोल रूम ने चौंकते हुए देखा कि फोन करने वाले सिपाही और पुलिस की गाड़ी उसी जगह मौजूद है। इसके चलते कंट्रोल रूम ने उन सिपाहियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो सिपाही ने कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं है, सब ठीक है। हालांकि, असली पोल तब खुली जब कंट्रोल रूम ने उस व्यक्ति को कॉल किया, जिससे शिकायत आई थी। उस व्यक्ति ने स्पष्ट किया कि उसने कोई कॉल नहीं की थी और पुलिस वालों ने उनसे सिर्फ फोन मांगा था।

क्लीनिक का शटर बंद कर लेडी डॉक्टर के साथ रेप , साथी डॉक्टर ने की हैवानियत , पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

चारों पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस घटना के सामने आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। चारों को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का सही निर्वहन करने के बजाय व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ में अनोखा मामला उत्तर प्रदेश हिंदी न्यूज यूपी सरकार UP police यूपी पुलिस up goverment मेरठ पुलिस