प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर अपने दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि रविवार ईसाई समाज से जुड़ा है और हिंदू समाज से नहीं। उन्होंने ये भी कहा है कि जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी मनाता था। ये परंपरा तब से शुरू हुई। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर विपक्ष ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है
PM ने झारखंड के दुमका में रैली करते हुए बोला कि हमारे देश में जब अंग्रेज राज करते थे तो वो छुट्टी रविवार को मनाते थे। रविवार ईसाई समाज का पवित्र दिन है। रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है ईसाई समाज से जुड़ा है। 200-300 साल से यहां चल रहा है। अब उन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी। उनके बयान के बाद विपक्ष ने उनपर जमकर हमला बोला है।
#WATCH दुमका, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे मेरे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया। झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है। हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है। जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी(रविवार को) मनाता है, ये परंपरा… pic.twitter.com/e4G8ip1fXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
क्या कहा कांग्रेस ने PM मोदी के बयान पर
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब रविवार से भी आपत्ति है। रविवार की छुट्टी ईसाइयों के प्रभाव से शुरू हुई है ये हिंदू संस्कृति में नहीं है। पूरा देश पूरा विश्व फिर हँस रहा है। मोदी जी जो बेरोजगार हैं। वो संडे को भी बेरोजगार हैं और मंडे को भी। पेट्रोल की कीमत संडे को भी सौ रुपए की होती है और मंडे को भी।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने PM मोदी के रविवार वाले बयान पर तंज कसा है और रविवार से जुड़े तथ्यों को सामने रखा है।
प्रधानमंत्री का एक-एक पल, एक-एक शब्द महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक होता है। संग्रहणीय-मननीय होता है। इसलिए जब वे इतनी मौलिक बात को इतना महत्व दे रहे हैं तो उसको पूरी गंभीरता से लेना राष्ट्रकार्य है।
— राहुल देव Rahul Dev (@rahuldev2) May 28, 2024
काफ़ी ढूँढा लेकिन अपनी हिंदू परंपरा में महीने-सप्ताह में किसी एक निश्चित दिन अवकाश का… https://t.co/yB7Hyneyxs
ये भी पढ़ें...
छिंदवाड़ा में परिवार के 8 सदस्यों को युवक ने कुल्हाड़ी से काटा और खुद लगा ली फांसी