उज्ज्वला 2.0: अब LPG कनेक्शन के साथ सिलेंडर भी फ्री, एड्रेस प्रूफ नहीं लगेगा

author-image
एडिट
New Update
उज्ज्वला 2.0: अब LPG कनेक्शन के साथ सिलेंडर भी फ्री, एड्रेस प्रूफ नहीं लगेगा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत की। इस योजना की शुरूआत 2016 में हो गई थी। इस बार योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के महोबा में एक हजार महिलाओं को नए LPG कनेक्शन देकर की गई। इस बार इस योजना में सरकार फ्री LPG कनेक्शन के साथ-साथ भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री में देगी।

बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित (Self Declaration) आवेदन देकर भी योजना का फायदा ले सकेंगे।

PM ने पुरानी लाभार्थियों से की बात

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की पुरानी लाभार्थी महिलाओं से बात की। पूछा कि कि उन्हें योजना का लाभ लेने में परेशानी तो नहीं हुई। इसके अलावा उनके सिलेंडर की रीफिलिंग (Refilling) हुई या नहीं।

मोदी ने हॉकी के जादूगर को याद किया

मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज मैं बुंदेलखंड की एक और महान संतान मेजर ध्यानचंद को याद कर रहा हूं। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है। इस बार हमने देखा है कि ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने मेडल तो जीते ही, अनेक खेलों में दमदार प्रदर्शन करके भविष्य का संकेत भी दे दिया है। बीते साढ़े सात दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था।

यूपी में चुनाव हैं

अगले साल उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा राज्य के महोबा से उज्जवला 2.0 लॉन्च की गई। महोबा, बुंदेलखंड का इलाका है। मोदी की बुंदेलखंड पर खासी नजर है। मेजर ध्यानचंद का भी बुंदेलखंड (झांसी) से नाता रहा है।

prahdanmantru ujjwala yojana launched in up the sootr
Advertisment