प्रयागराज महाकुंभ-2025, शाही स्नान की तिथियों का ऐलान, 45 दिनों तक होगा दिव्य और भव्य आयोजन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
प्रयागराज महाकुंभ-2025, शाही स्नान की तिथियों का ऐलान, 45 दिनों तक होगा दिव्य और भव्य आयोजन

NEW DELHI/LUCKNOW. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ मेला प्रशासन ने शनिवार (8 जुलाई) को सर्व सम्मति से प्रयागराज महाकुंभ-2025 के शाही स्नान की तिथियों का ऐलान कर दिया। 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा पर प्रथम शाही स्नान के साथ ही 45 दिवसीय दिव्य एवं भव्य महाकुंभ का श्रीगणेश होगा। कमिश्नरी के गांधी सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुई अखाड़ा परिषद के साथ प्रशासन की पहली बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए।



कॉरिडोर के विकास की परियोजनाओं पर चर्चा



साधु-संतों के साथ ज्ञान की गहरी जड़ों के रूप में संगम तट पर स्थित अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप के साथ भरद्वाज आश्रम और द्वादश माधव मंदिर कॉरिडोर के विकास की परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि लैंड स्केपिंग, साइनेज के साथ ही तीर्थों के प्रवेश द्वारों का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत प्रमुख मंदिरों का भी विकास प्रस्तावित है। इसमें नागवासुकि मंदिर, अलोपशंकरी देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, पंडिला महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, कल्याणी देवी मंदिर तथा तक्षक तीर्थ शामिल हैं।



ये भी पढ़ें...






एयरपोर्ट के विस्तार समेत कई प्रोजेक्ट के निर्माण होगा



इसके अलावा विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि इनर रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ मार्ग, प्रयागराज-अयोध्या और प्रयागराज-बांदा राजमार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग जसरा में बाइपास के निर्माण के साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सूबेदारगंज में रेल ओवरब्रिज का भी निर्माण प्रस्तावित है।



जगदगुरुओं के नाम पर मुहल्लों का नामकरण सुझाव



अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने राम गमन मार्ग का सूचक के रूप में भी परिलक्षित करने, महर्षि भारद्वाज द्वारा किए गए कार्यों का और प्रचार-प्रसार करने, शंकराचार्य द्वार बनाने, वेणी माधव की परिक्रमा की व्यवस्था के साथ मोहल्लों का नामकरण जगदगुरुओं के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया। इस पर अफसरों ने अमल करने का भरोसा दिया। महानिर्वाणी अखाड़ा के यमुनापुरी ने पेशवाई मार्गों से लटकते हुए विद्युत तारों को हटाने का सुझाव दिया। अन्य संतों ने तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संतों से महाकुंभ की सफलता के लिए आशीर्वाद और सहयोग मांगा।



महाकुम्भ 2025: मुख्य स्नान पर्वों की तिथियां




  • प्रथम शाही स्नान- पौष पूर्णिमा 13 जनवरी।


  • द्वितीय शाही स्नान- मकर संक्रांति 14 जनवरी।

  • तृतीय शाही स्नान- मौनी अमावस्या 29 जनवरी।

  • चतुर्थ शाही स्नान-वसंत पंचमी 03 फरवरी।

  • पंचम शाही स्नान-माघी पूर्णिमा 12 फरवरी।

  • षष्ठम शाही स्नान- महाशिवरात्रि 26 फरवरी।


  • महाकुंभ न्यूज महाकुभ में 45 दिन चलेगा मेला पौष पूर्णिमा पर प्रथम शाही स्ना महाकुंभ-2025 महाकुंभ-2025 की शाही स्नान की तिथियों का ऐलान Mahakumbh News fair will run for 45 days in Mahakumbh first royal bath on Paush Purnima Mahakumbh-2025 Announcement of dates of royal bath of Mahakumbh-2025