बदलेंगे ट्रेन रूट : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रमुख विकास कार्य किए जाने हैं। इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 बंद रहेगा। इसके चलते कुछ गाड़ियों का निर्धारित तारीखों में प्रारंभिक स्टेशन से रूट में बदलाव रहेगा, वहीं प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर ट्रेनों को अस्थाई हाल्ट दिया जाएगा।
इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव...
-
गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12 जून से 24 जुलाई तक निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, गंजबसौदा, विदिशा और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 14 जून से 19 जुलाई तक निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबसौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस 12 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 जून से 25 जुलाई तक निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 15 जून से 20 जुलाई तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस दिनांक 17 जून से 22 जुलाई तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 जून से 25 जुलाई तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 15 जून से 20 जुलाई तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 12 जून से 24 जुलाई परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 14 जून से 24 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 12 जून से 24 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस 14 जून से 19 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 17 जून से 22 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस12 जून से 24 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 16 जून से 21 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर जाएगी। पमरे के संत हिरदराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 जून से 23 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 12 जून से 24 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल12 जून से 26 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के बीना, रानी कमलापति, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 11 जून से 25 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 13 जून से 25 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के बीना, रानी कमलापति, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 13 जून से 25 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर जाएगी। पमरे के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
-
गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से 19 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी। पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
इधर... सीहोर में डॉ.अम्बेडकर नगर-भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का स्टॉपेज
यात्रियों की सुविधा और मांग पर रेल मंत्रालय ने पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर स्टेशन पर 2 मिनट रोकने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 19323 डॉ.अम्बेडकर नगर-भोपाल इण्टरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में सुबह 9:30 से 9:32 बजे और गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में शाम 17:45 से 17:47 बजे दोनों दिशाओं में 11 जून 2024 से दिया जा रहा है।