मुंबई में 156 ग्राम सोने से बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति, बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में रखा गया, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई में 156 ग्राम सोने से बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति, बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में रखा गया, वीडियो हुआ वायरल

MUMBAI. बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति को रखा गया। 156 ग्राम सोने की मूर्ति एक कलाकार ने बनाई है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत से भी ज्यादा है।



कलाकार की जानकारी वीडियो में नहीं है 



PM मोदी की सोने की मूर्ति का यह वीडियो बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी का है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की सोने की मूर्ति घूमती हुई दिख रही है। इसके नीचे मूर्ति का वजन 156 ग्राम लिखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम सोने में इतनी खूबसूरत मूर्ति बनाना कलाकार की कलाकारी है। हालांकि, कलाकार के नाम की जानकारी वायरल वीडियो में नहीं दी गई है।



यह खबर भी पढ़ें






मोदी की चांदी की मूर्तियां भी मप्र के इंदौर में बन चुकी है 



धनतेरस पर इंदौर की एक सर्राफा दुकान पर मोदी की चांदी की मूर्ति बेची गई थी। 150 ग्राम चांदी की बनीं इन मूर्तियों की कीमत 11 हजार रुपए रखी गई थी। सराफा व्यापारी ने इसे मुंबई से ऑर्डर देकर बनवाया है। पीएम की मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं और कुर्तों वाली थीं।



मोदी के कुर्ता और जैकेट का भी है ट्रेंड



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष डिजाइन वाला कुर्ता पहनते हैं। जिसकी आस्तीन हाफ शर्ट की तरह शॉर्ट रहती है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह कुर्ता और उनके स्टाइल की जैकेट ट्रेंड में हैं। युवाओं में इस स्टाइल के कुर्ते का काफी क्रेज है।


video viral वीडियो वायरल Statue of Prime Minister Narendra Modi made of 156 grams of gold in Mumbai kept in Bombay Gold Exhibition मुंबई में 156 ग्राम सोने से बनाई मूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में रखा