Propose Day 2025: कब से चली आ रही प्रपोज करने की परंपरा ? जानें कैसे हुई शुरुआत

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे बहुत खास होता है। उन लोगों के लिए यह दिन खास होता है जो अपने क्रश से अपनी फीलिंग्स को बताना चाहते हैं। उन लोगों के लिए यह दिन खास होता है जो अपने क्रश से अपनी फीलिंग्स को बताना चाहते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
propose day history and significance
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Propose Day 2025: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे बहुत खास होता है। उन लोगों के लिए यह दिन खास होता है जो अपने क्रश से अपनी फीलिंग्स को बताना चाहते हैं। प्यार का इजहार करने का यह खास दिन होता है। इस दिन प्रेमी अपने पार्टनर को शादी या रिलेशनशिप के लिए प्रपोज करते हैं, जिससे उनके रिश्ते को एक नई शुरुआत मिलती है।

प्रपोज डे अपने प्यार का खुलकर इजहार करने का स्पेशल मौका होता है। कई लोग इस दिन अपने और अपने पार्टनर  के रिश्ते को नया नाम देते हैं । आपके लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि प्रपोज करने या प्रोपोज डे की  शुरुआत कहां से हुई, क्यों और कब से यह दिन मनाया जा रहा है।

प्रपोज डे का इतिहास

वैलेंटाइन वीक के इस दूसरे दिन का इतिहास काफी दिलचस्प है। इस दिन को प्यार और रोमांस का जश मनाने के लिए बनाया गया था। बता दें 18वीं और 19वीं शताब्दी में यूरोप और अमेरिका में पुरुष अंगूठी पहनाकर औपचारिक रूप से शादी के लिए प्रपोज करते थे। ऐसा माना जाता है कि 20वीं सदी के सेकंड हॉफ में जैसे-जैसे वैलेंटाइन वीक की लोकप्रियता बढ़ने लगी। पश्चिमी संस्कृति में पुराने समय में पुरुष घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करते थे। तब से यह परंपरा आज भी निभाई जाती है, जिससे दंपत्ति के बीच प्यार बढ़ता है। भारत में भी पिछले कुछ दशकों में वैलेंटाइन वीक के साथ-साथ प्रपोज डे का ट्रेंड काफी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें

रिलीज से पहले विवादों में घिरी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल, 7 साल पुराने केस में सजा, जानें मामला

प्रपोज डे का महत्व

यह दिन प्रेम को जताने करने का मौका देता है। यह दिन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो किसी को लंबे समय से पसंद करते हैं लेकिन अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते। प्रपोज डे कई नए रिश्तों की शुरुआत का प्रतीक है जहां दो लोग खुले दिल से अपने प्यार को एक दूसरे को जताते हैं। अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो भी यह दिन आपको अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का मौका देता है। यह दिन प्यार और रोमांस का जश्न मनाने के लिए बनाया गया है, ताकि लोग अपनी भावनाओं को खुलकर शेयर कर सकें।

कैसे मनाएं प्रपोज डे?

अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर या क्रश को कुछ क्रिएटिव तरीकों से प्रपोज कर सकते हैं, जैसे उनके लिए सरप्राइज प्लान करना। आप कोई खूबसूरत जगह चुन सकते हैं और उनके साथ समय बिता सकते हैं, जहाँ आप उन्हें अंगूठी या तोहफा देकर प्रपोज कर सकते हैं। आप कोई खास डेट प्लान कर सकते हैं या फिर लव लेटर देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म दिल्ली 2020 पर उठे सवाल, रिलीज पर रोक की आशंका

Monalisa को डेब्यू फिल्म के लिए मिले लाखों रुपए | फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में आएंगी नजर

Valentine day LIFESTYLE NEWS Valentines History Valentine propose day