बुक लवर्स ने रचा इतिहास, 8 दिन में यहां खरीद डाली 40 करोड़ की किताबें

सोशल मीडिया के दौर में किताबों के प्रति रुचि कम हो रही है, लेकिन इस शहर के बुक फेस्टिवल ने नया इतिहास रच दिया है। 8 दिनों में यहां लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे कुल 40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
book fair pune
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज के आधुनिक समय में लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर गुजारते हैं। खासकर शोर्ट वीडियो कॉन्टेंट जैसे इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स को देखते-देखते कैसे समय बीत जाता है, पता ही नहीं चलता। लाइक, शेयर और हैशटैग की दुनिया में अब किताब पढ़ने वाले कम ही मिलते हैं। ऐसे वक्त में पुणे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां 8 दिन के बुक फेस्टिवल में पुणेकरों ने 40 करोड़ से ज्यादा की किताबें खरीद लीं। 

छोटी-छोटी बात पर मुंह फुलाते Gen Z, क्यों कंपनियां कर रहीं रिजेक्ट

8 दिनों में 25 लाख की किताबें बिकी

पढ़ने की संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू हुए पुणे बुक फेस्टिवल ने इस साल इतिहास बना दिया है। बुक फेस्टिवल पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज में 14 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। यहां 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 25 लाख से ज्यादा किताबें खरीदी गई हैं। इस साल कुल 40 करोड़ रुपए की किताबों की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।

सही मायने में GEN Z की शुरुआत वाला साल होगा 2024, जानिए क्या होगा अलग

पुणेकरों का मिला जबरदस्त साथ

इस दौरान पुणे बुक फेस्टिवल के मुख्य संयोजक राजेश पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम को पुणेकरों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। खास बात यह रही कि महोत्सव में 50% युवा और 25% बच्चे शामिल भी हुए, जिससे यह पता चलता है कि नई जनरेशन भी पढ़ने में रुचि दिखा रही है। इस साल महोत्सव को डिजिटल मीडियम से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। एक करोड़ से भी ज्यादा लोग ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े थे। पुणे बुक फेस्टिवल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

National News हिंदी न्यूज latest news पुणे पुणे बुक फेस्टिवल