महाराष्ट्र के पुणे पोर्श कार केस में नाबालिग आरोपी की मां को शनिवार यानी ( 1 जून ) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल नाबालिग आरोपी की मां पर अपने बेटे का ब्लड सैंपल बदलकर अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कोर्ट में कहा कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल उसकी मां ने अपने ब्लज सैंपल से बदल दिया था, ताकि यह दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था। इसी के साथ कुछ दिन पहले ही आरोपी की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया था कि वो उसके बेटे की रक्षा करे। आरोपी की मां ने वीडियो में कहा था कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उसके बेटे का नहीं है बल्कि किसी और का है।
कितने लोग हुए अब तक गिरफ्तार
दरअसल पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात एक नाबालिग लड़के ने पोर्श कार से आईटी सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घटना के समय आरोपी नशे में था और तेज स्पीड में कार चला रहा था। इस मामले में आरोपी की मां सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता को 21 मई और दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया गया था।
अस्पताल के दो डॉक्टर को भी किया गिरफ्तार
इसके अलावा ससून अस्पताल के दो डॉक्टर, एक स्टाफ और पब के मालिक-मैनेजर और स्टाफ सहित आठ लोग शामिल हैं। बता दें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ( JJB ) ने नाबालिग को पांच जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा है। पुलिस आज उससे पूछताछ कर सकती है, क्योंकि जुवेनाइल बोर्ड ने शुक्रवार ( 31 मई ) को उससे पूछताछ करने के लिए पुलिस को अनुमति दे दी है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें