दिलजीत दोसांझ बोले- अब भारत में नहीं करूंगा परफॉर्म, बताई यह वजह

चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान पॉपुलर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह अब भारत में अब कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। जानें दिलजीत दोसांझ भारत में क्यों नहीं करेंगे परफॉर्म?

author-image
Vikram Jain
New Update
Diljit Dosanjh will not Music Concerts in India
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने म्यूजिकल ‘दिल लुमिनाटी’ टूर को लेकर जमकर सुर्खियों हैं। उन्होंने ‘दिल लुमिनाटी’ टूर के जरिए कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड जैसे कई बड़े देशों में कॉन्सर्ट (Music Concerts) आयोजित किए हैं। वह इन दिनों भारत में इस टूर के तहत कॉन्सर्ट कर रहे हैं, वो अलग-अलग शहरों में बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इसी बीच चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ के एक बड़े फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा है। दिलजीत दोसांझ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह अब भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे।

क्यों भारत में कॉन्सर्ट नहीं करना चाहते दिलजीत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में 14 दिसंबर की रात में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का फेमस दिल-लुमिनाती टूर के तहत कॉन्सर्ट हुआ था। इस दौरान सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने अब भारत में कॉन्सर्ट नहीं फैसला लिया है। इसके पीछे की वजह उन्होंने साफ तौर पर बताई है कि भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के लिए बुनियादी ढांचे की कमी है।

कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक भारत सरकार म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार (Infrastructure Improvement) नहीं करती। तब तक वह भारत में म्यूजिकल कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जो कि एक बड़े रेवेन्यू जनरेटर और रोजगार देने वाला क्षेत्र हो सकता है।" पंजाबी सिंगर ने दोहराया कि जब तक भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं होगा, वह यहां कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।

दिलजीत के शो में MLA गोलू शुक्ला के बेटों ने जमकर किया हंगामा

यह बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने वाला क्षेत्र

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो पर दिलजीत दोसांझ कहते हैं, ‘मैं संबंधित अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि भारत में लाइव प्रोग्राम के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह (शो) एक बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने वाला क्षेत्र है, इसके माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिलता है। प्लीज आप इसको लेकर फोकस करें। दिलजीत आगे कहते हैं, “मैं कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में हो, जिससे चारों तरफ भीड़ हो और कॉन्सर्ट बेहतरीन हो। जब तक भारत में प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, मैं शो नहीं करूंगा। हमें परेशान करने के स्थान पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

चेतावनी के बावजूद जारी रखा प्रदर्शन

हैदराबाद में बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Child Rights Protection Commission) ने दिलजीत दोसांझ को एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि वह अपने गानों में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें जो नशे को बढ़ावा देते हों। दिलजीत ने इस चेतावनी का पालन किया और अपने गानों में उन शब्दों को हटा दिया। इसके बाद, चंडीगढ़ में भी उन्होंने इसी तरह के कदम उठाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत ने गाने में एक शब्द के इस्तेमाल के बाद आयोग से फिर चेतावनी मिली है।

दिलजीत की बढ़ती पॉपुलैरिटी

पॉपुलर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में और बढ़ी है, खासकर जब से उन्होंने कुछ हिंदी फिल्में की हैं। उनके कॉन्सर्ट ने भारत के कई शहरों में खूब धूम मचाई है, जिसमें दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरू जैसे शहर शामिल हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ लाइव कॉन्सर्ट रेवेन्यू बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी टूर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार Infrastructure Improvement चंडीगढ़ कॉन्सर्ट