Pushpa 2 की रिलीज के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मची भगदड़, महिला की मौत

हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान ज्यादा भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
pushpa 2 stempede accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान ज्यादा भीड़ के चलते भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। यह घटना बुधवार रात की है, जब अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए थिएटर पहुंचे थे।

पुष्पा 2 रिलीज को तैयार, ओपनिंग डे पर तोड़गी कमाई के सारे रिकॉर्ड!

भीड़ के बेकाबू होने से हादसा

मूवी प्रीमियर के दौरान थिएटर के बाहर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस जमा हो गए थे। अर्जुन की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस भगदड़ में कई लोग गिर गए, जिससे कुछ घायल हो गए थे। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।

Pushpa 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अर्जुन के नए लुक ने उड़ाए होश

एक महिला की मौत

पुलिस ने इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया है। मृत महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 3 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर इस हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें भगदड़ और कुछ लोगों को बेहोश होते देखा जा सकता है।

Pushpa 2 : The Rule की रिलीज से पहले ही पुष्पा राज का दबदबा

अल्लू अर्जुन की देरी से बढ़ी भीड़

पुलिस के मुताबिक,अल्लू अर्जुन के देर से पहुंचने के कारण फैंस की भीड़ बढ़ गई थी, जिससे स्थिति काबू से बाहर हो गई। यह हादसा फिल्म की रिलीज से पहले हुए स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान हुआ है।

रश्मिका मंदाना बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस

पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज

मूवी को तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, मलयाली और बंगाली भाषा में रिलीज किया गया है। आपको बता दें कि यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में भी रिलीज हुई है। माना जा रहा है कि यह हादसा फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते हुआ है, जिससे फैंस की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आंध्र प्रदेश pushpa 2 अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना entertainment news Bollywood News हैदराबाद