लखनऊ एयरपोर्ट पर हादसा , रेडियोएक्टिव लीक के कारण 2 कर्मचारी बेहोश , NDRF और SDRF ने संभाला मोर्चा

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां  सिक्योरिटी जांच के दौरान रेडियोएक्टिव लीक होने से 2 कर्मचारी बेहोश हो गए। इसके बाद टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंप गया है। यहां लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Radioactive leak incident at Lucknow airport nws
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

LUCKNOW. यूपी की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक होने से हड़कंप मच गया। गैस लीक की वजह से 2 कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही CISF, NDRF और SDRF की टीम मौके पहुंच गई है। टीम ने टर्मिनल-3 पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। सुरक्षा को लेकर डेढ़ किलोमीटर का इलाका खाली कराया गया। साथ ही लोगों की आवाजादी पर रोक लगा दी दी है।

सिक्योरिटी जांच के दौरान गैस लीक 

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर सिक्योरिटी जांच हो रही थी, इस दौरान स्कैनिंग मशीन से बीप होने पर जांच की गई तो लकड़ी के बॉक्स से कैंसर रोधी दवाएं पैक निकली। जब कर्मचारियों ने इस बॉक्स खोला तो उसमें से तेजी से गैस निकली, जिसके कारण दो कर्मचारी बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ मच गई और तत्काल ही इलाके को खाली कराया गया। गैस लीक होने के बाद लोगों को घबराहट और आंख जलने की शिकायत हुई।

ये खबर भी पढ़ें... वतन वापसी पर इमोशनल हुईं विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, बोलीं- मैं भाग्यशाली, देशवासियों का धन्यवाद

एक घंटे चला ऑपरेशन, अब स्थिति सामान्य

घटना की सूचना मिलते ही NDRF को बुलाया गया। SDRF के 25 जवानों की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद एक घंटे तक ऑपरेशन चलते रहा। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है। रिसाव के दौरान जो 5 लोग वहां मौजूद वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।  टर्मिनल-3 के एंट्री गेट से लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। इस घटना का उड़ान सेवा पर असर नहीं पड़ा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लखनऊ न्यूज लखनऊ एयरपोर्ट पर हादसा लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक लखनऊ में रेडियोएक्टिव लीक Radioactive leak at Lucknow airport