लखीमपुर खीरी: राहुल और प्रियंका किसानों से मिलने पहुंचे, पायलट अरेस्ट, अब SC में सुनवाई

author-image
एडिट
New Update
लखीमपुर खीरी: राहुल और प्रियंका किसानों से मिलने पहुंचे, पायलट अरेस्ट, अब SC में सुनवाई

लखनऊ. योगी सरकार ने 6 अक्टूबर को पार्टियों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। लेकिन इस दौरान केवल पांच लोगों के डेलिगेशन ही जा सकेगा। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) किसानों से मिलने के लिए लखीमपुर (Lakhimpur kheri) पहुंचे। इस दौरान यहां भारी सुरक्षा बल तैनात है। वहीं, मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को सर्किट हाउस में पुलिस हिरासत में रखा है। सचिन पायलट ने कहा कि पुलिस हमें लेकर जा रही है और पूछने पर बता नहीं रही है कि कहां लेकर जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस 7 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई करेंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा था कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल लखीमपुर पहुचेंगे। यादव यहां पीड़ित किसानों से बातचीत करेंगे। 

टिकैत ने इस्तीफे की मांग की

पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि गुरुवार को 10 हजार वाहनों के काफिले के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी कूच करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और लखीमपुर खीरी कांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। टिकैत ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार एक सप्ताह के भीतर किसानों के साथ किए गए समझौते को लागू करने में विफल रही तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। 

यह है पूरा मामला

किसान नेताओं ने आरोप लगाया था कि मंत्री के बेटे के काफिले में शामिल वाहनों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला। इसके बाद हिंसा भड़क उठी और 4 किसानों के अलावा काफिले में शामिल चार अन्य लोग भी मारे गए थे। यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धारा 302, 120बी और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने 5 अगस्त को स्‍वीकार किया था कि उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिस कार ने किसानों को कुचला था वह उनकी थी, लेकिन वे या उनका बेटा (आशीष मिश्रा) घटना के समय मौजूद नहीं थे।
UP: प्रियंका रिहा तो राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे, सभी दलों को मिली लखीमपुर जाने की इजाजत

Yogi government Uttar Pradesh राहुल गांधी का लखीमपुर दौरा यूपी में किसानों की मौत sachin pilot arrest supreme court on lakimpur priynka gandhi लखीमपुर खीरी बवाल Lakhimpur Visit permission The Sootr Rahul Gandhi योगी सरकार