Rahul Gandhi बेंगलुरु की अदालत में होंगे पेश, जानें मामला

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार, 7 जून को बेंगलुरु की एक कोर्ट में पेश होना होगा।  कर्नाटक की बीजेपी इकाई ने कोर्ट से राहुल गांधी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की है...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rahul Gandhi : देश भर में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार, 7 जून को बेंगलुरु की कोर्ट में पेश होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के एमएलसी केशव प्रसाद ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने स्थानीय समाचार पत्रों में बीजेपी को भ्रष्ट बताने वाले विज्ञापन को लेकर याचिका दायर की थी।

इस केस में राहुल गांधी चौथे आरोपी हैं

बीजेपी के एमएलसी केशव प्रसाद की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में कल बेंगलुरु की स्थानीय अदालत में राहुल गांधी कोर्ट में पेश होंगे। इससे पहले कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जमानत दे दी थी। इस मामले में राहुल गांधी चौथे आरोपी हैं, जबकि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी), शिवकुमार और सिद्धारमैया पहले तीन आरोपी हैं। कर्नाटक की बीजेपी इकाई ने कोर्ट से राहुल गांधी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की है, क्योंकि वे एक जून को कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। हालांकि, कांग्रेस ने कहा था कि विज्ञापन के प्रकाशन में राहुल गांधी शामिल नहीं थे, लेकिन अदालत ने कहा था कि उन्हें 7 जून को उपस्थित होना होगा।

ये था विज्ञापन का मामला

बीजेपी ने जिस विज्ञापन को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया था उसमें सभी सार्वजनिक कार्यों के क्रियान्वयन के लिए 40 प्रतिशत कमीशन वसूलने की बात कही गई है। विज्ञापन में पूर्व बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए गए थे और उन्हें भ्रष्टाचार का रेट कार्ड बताया गया था। केशव प्रसाद ने मानहानि के केस में आरोप लगाया है कि बीजेपी पर सरकारी परियोजनाओं में 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाते हुए पूरे पन्ने का विज्ञापन प्रकाशित कर कांग्रेस ने भ्रामक प्रचार किया।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमएलसी केशव प्रसाद बेंगलुरु की कोर्ट बीजेपी राहुल गांधी Rahul Gandhi